सपा जिला कार्यसमिति की हुई बैठक
अयोध्या। गरीब, गाॅंव और किसान को समर्पित केन्द्रीय बजट में गरीब, गाॅंव और किसान ही गायब है। शिक्षा क्षेत्र के लिये भाजपा सरकार द्वारा निरन्तर बजट में कमी की जा रही है। बजट के माध्यम से पेट्रोल पर 2.50 और डीजल पर 2.30 रू0 की वृद्धि महंगाई तीव्र गति से बढ़ेगी। बजट में रोजगार के लिए कोई व्यवस्था न किया जाना दर्शाता है कि रोजगार की व्यवस्था आगे भी नहीं रहेगी। निजीकरण निरन्तर बढ़ता जायेगा और शायद ही कोई सरकारी उपक्रम सरकारी बचे। उक्त बातें सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने जिला कार्यसमिति की मासिक बैठक गुलाबबाडी कार्यालय में कहीं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले की मीटिंग हर महीने होती है। इसलिए विधान सभा की मीटिंग हर महीने अवश्य हो तथा मीटिंग में जिला स्तर के, विधान सभा स्तर के, जोन और सेक्टर प्रभारी भी बुलाए जाये। बैठक का संचालन जिला महासचिव बख्तियार खान ने किया। जिला महासचिव ने बताया कि 12 जुलाई को मिल्कीपुर तहसील पर जन समस्याओं को लेकर धरना दिया जायेगा। बैठक में पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव, छेदी सिंह, शम्भूनाथ सिंह दीपू, राम बहादुर यादव, मनोज जायसवाल, छोटेलाल यादव, रामदास यादव, जमुना प्रसाद वर्मा, शिवनारायण यादव, दान बहादुर सिंह, देशराज यादव दरोगा, राम बक्श यादव, दूधनाथ यादव, चन्द्रभान यादव, रामपाल यादव, शिवबरन यादव पप्पू, त्रिभुवन प्रजापति आदि मौजूद थे।