केजेएस सीमेंट अधिकृत विक्रेताओं को लक्ष्य प्राप्ति पर मिली बाइक

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

सीमेंट विक्रेता कालीदीन मनकापुर गोंडा को मिली रॉयल इनफील्ड बुलेट

अयोध्या। केजेएस सीमेंट द्वारा फैजाबाद क्षेत्र के अधिकृत विक्रेताओ को वर्ष2019 2020 में उल्लेखनीय कार्य करने पर और समय से लक्ष्य की प्राप्ति करने के उपलक्ष में शुक्रवार को केजेएस सीमेंट द्वारा सीमेंट डीलर कालीदीन मनकापुर गोंडा श्री इंटरप्राइजेज सिद्धार्थनगर तथा अनम सेल्स कारपोरेशन लक्ष्य की पूर्ति करने पर दो पहिया मोटरसाइकिल हैंडोवर कराई गई सीमेंट विक्रेता कालीदीन मनकापुर गोंडा को रॉयल इनफील्ड बुलेट श्री इंटरप्राइजेज बांसी सिद्धार्थनगर को बजाज पल्सर मोटरसाइकिल तथा अनम सेल्स कारपोरेशन फैजाबाद अयोध्या को होंडा एक्टिवा स्कूटर केजेएस सीमेंट के सी एन्ड एफ श्री गुलशन मीरचंदानी व इकबाल खान द्वारा हैंड ओवर की गई कंपनी के द्वारा बताया गया आगे भविष्य में भी केजेएस सीमेंट अधिकृत विक्रेताओं को लक्ष्य की प्राप्ति करने पर उन्हें उनकी मेहनत की कमाई का उचित प्रोत्साहन देती रहेगी।

इसे भी पढ़े  रील की दिल्लगी बना रही दिमाग़ का दही : डा. आलोक मनदर्शन
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya