मिल्कीपुर-फैजाबाद। नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज फैज़ाबाद में आगामी ५ व ६ अप्रैल २०१८ को राज्यस्तरीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। किसान मेले में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने उपस्थित रहने के लिए अपनी सहमति दे दी है। किसान मेले की तैयारियों की समीक्षा स्वयं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जे एस संधू कर रहे हैं। किसान मेले में प्रदेश के सभी जनपदों से किसानों की भागीदारी तय करने के लिए मेला आयोजन की सूचना सभी ७२ जनपदों के जिलाधिकारियों को समय से प्रेषित किये जाने के निर्देश निदेशक प्रसार को दिए हैं। मेला का मुख्य विषय किसानों की दोगुनी आय में नवीनतम कृषि तकनीकों का उपयोग रखा गया है। किसान मेले में किसानों के लिए खरीफ फसलों के उन्नतशील प्रजातियों के बीज समेत फल वृक्ष एवं नर्सरी पौध भी विक्रय हेतु उपलब्ध रहेगी। किसान मेले में कृषकों को कम लागत की कृषि तकनीकी, जैविक खेती, पशु पालन, मुर्गी पालन, बटेर पालन, समेकित कृषि प्रणाली, कृषि विविधीकरण जैसी तकनीकों की अत्याधुनिक विधाओं से अवगत कराया जाएगा। किसान मेले में आने वाले किसानों को विश्वविद्यालय के विभिन्न प्रक्षेत्र का भ्रमण व अवलोकन करने की व्यवस्था भी की गई है। विश्वविद्यालय के निदेशक प्रसार डॉ ए पी राव ने बताया है कि मेले में विश्वविद्यालय के अधीन सभी १७ कृषि विज्ञान केंद्रों समेत कृषि रसायन, उर्वरक,बीज,कृषियंत्र, बैंक तथा कृषकों व कृषि उद्यमों से सम्बंधित संस्थाओं के स्टाल लगाए जाएंगे। मेले में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के अंतर्गत देश के विभिन्न हिस्सों में संचालित विषय विशेष पर काम कर रहे संस्थानों को भी किसान मेले में स्टाल लगाने व प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।