वर्तमान देश और प्रदेश की सरकार किसान नौजवान गांव गरीब विरोधी : सुड्डू मिश्रा
सोहावल । राष्ट्रीय लोकदल की फैजाबाद अयोध्या इकाई द्वारा प्रदेश महासचिव विश्वेश नाथ मिश्र सुड्डू मिश्रा की अगुवाई में और जिला अध्यक्ष राम सिंह पटेल के संचालन में भारत सरकार द्वारा किसान विरोधी अध्यादेश को वापस लेने और अन्य समस्याओं को लेकर पैदल मार्च करते हुए उप जिलाधिकारी सोहावल को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुडडू मिश्रा ने कहा कि वर्तमान सरकार देश और प्रदेश की किसान नौजवान गांव गरीब विरोधी है। पूंजी पतियों को लाभ देने के लिए कृषि अध्यादेश लाई है। इस कानून के लागू होने से किसान पूरी तरह से उद्योग पतियों के चंगुल में होगा। जिससे भारत की पूरी अर्थव्यवस्था उद्योगपतियों के हाथ में चली जायेगी।मांग किया है कि उक्त कानून को वापस लिया जाय। अन्यथा की स्थिति में एक नया कानून ला करके एम एस पी अनिवार्य और न्यायिक कर दी जाय। स्थानीय मुद्दों पर भी राष्ट्रीय लोकदल ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए एस डी एम से वादा किया है। जिसमें रौनाही ड्योढ़ी मार्ग की मरम्मत सुचित्तागंज कोला होते हुए सरियावां चौराहे पर स्थित बड़े गड्ढे की भरपाई सुचितागंज नउवा कुआं मार्ग की मरम्मत और रानी बाजार सब- स्टेशन से सोखावां फीडर पर होने वाली विद्युत आपूर्ति जो लगातार बाधित रहती है।उसे ठीक कराने के संबंध में तथा जानवरों के आतंक से मुक्त दिलाने के संबंध में वार्ता की गयी। उप- जिलाधिकारी ने स्थानीय समस्याओं के निराकरण के लिए आश्वासन दिया। बाकी ज्ञापन को राष्ट्रपति को भेजने की बात कही है।मार्च और ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से युवा जिलाध्यक्ष राम शंकर जिला उपाध्यक्ष नेतराम वर्मा रालोद नेता विवेक मिश्रा दीनानाथ तिवारी सुनील शर्मा कुलभूषण मिश्रा मोनू शुक्ला करिया वर्मा बबलू यादव सुरजीत वर्मा आशुतोष सिंह शंभू नाथ वर्मा जग नारायण तिवारी बृजेश कुमार मिश्रा प्रताप नारायण शुक्ला सुनील शर्मा महेश कनौजिया उमरिया सावधान कन्हैया साहू आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।