कुव्यवस्थाओं के मकड़जाल में जिला चिकित्सालय

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

आईसीयू की एसी व टूटे स्ट्रेचर बने समस्या, महीनों से खराब हैं सीसी कैमरे

अयोध्या। जिला चिकित्सालय अयोध्या कुव्यवस्थाओं के मकड़जाल में उलझा हुआ है जिससे मरीजों और तीमारदारों को तमाम समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। दूसरी ओर चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. ए.के. राय समस्याओं को नजरंदाज किया हुए हैं।
चिकित्सालय के स्ट्रेचर टूटे हैं जिसके कारण इमरजेंसी ओपीडी, मेडिकल वार्ड, आर्थो जनरल वार्ड से मरीजों को अल्ट्रासाउंड, एक्सरे और प्लास्टर के लिए ले जाना तीमारदारों की बड़ी समस्या है। यही नहीं आईसीयू वार्ड में लगा एसी इस भीषण गर्मी में भी खराब पड़ा है। बताते चलें कि सीएमएस द्वारा चिकित्सालय के लिए लगभग एक दर्जन एसी की खरीददारी की गयी है जो सीएमएस आफिस और चिकित्सकों के ओपीडी कक्षों में लगायी गयी है डाक्टरों के सुविधा का तो ध्यान रखा गया है परन्तु वार्डों में भर्ती मरीजों को एसी की सुविधा से वंचित रखा गया है। दूसरी ओर जिला चिकित्सालय परिसर में लगाये गये तमाम सीसी कैमरे महीनों से खराब हैं जिससे निगहबानी नहीं हो पा रही है और आये दिन तीमारदारों के मोबाइल और सामान चोरी कर लिये जा रहे हैं।
जिला चिकित्सालय में भर्ती शुल्क वसूलने का अवैध कार्य भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। सरकार ने भर्ती शुल्क माफ कर रखा है उसके बावजूद इमरजेंसी ओपीडी में मरीजों के तीमारदारों से 40 रूपये भर्ती शुल्क वसूल किया जा रहा है। दूसरी ओर बाहर के मेडिकल स्टोर से महंगे इंजेक्शन और दवाएं खरीदने के लिए भी डाक्टर तीमारदार को मजबूर कर रहे है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya