कौण्डिन्य साहित्य सेवा समिति सुल्तानपुर ने शख्सियतों को किया सम्मानित

अयोध्या। डा. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित को शिक्षा क्षेत्र में अभिनव प्रयोग के लिए ‘प्रज्ञा गौरव’ के सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कई अन्य शख्सियतों को भी सम्मानित किया गया।
कौण्डिन्य साहित्य सेवा समिति सुल्तानपुर ने उच्च शिक्षा में अभिनव प्रयोग के लिए कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित को ‘प्रज्ञा गौरव‘ विद्या विस्तार के लिए प्रति कुलपति प्रो. सचिदानंद शुक्ला को ‘विद्या गौरव’ साहित्य में डॉ. देवी सहाय पांडे दीप को ‘साहित्य गौरव’ ज्ञान प्रसार के लिए डॉ. रामकृष्ण जयसवाल को ‘ज्ञान गौरव’, समाज सेवा के लिए कार्यपरिषद सदस्य ओमप्रकाश सिंह को ‘समाज गौरव’, अर्थशास्त्र के क्षेत्र में काम करने के लिए प्रो. विनोद कुमार श्रीवास्तव को अर्थ विशारद, युवा साहित्यकार के रूप में मृगेंद्रराज को युवा साहित्य गौरव, शिक्षा प्रसार के लिए डॉ. गौरीशंकर पांडेय अरविंद को शिक्षा गौरव, राष्ट्रबोध के लिए साहित्य भूषण विजय रंजन राष्ट्र गौरव, कला के क्षेत्र में डॉ. सरिता द्विवेदी और पल्लवी सोनी को कला सर्जक के रूप में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में ही पिछले वर्ष दिव्य दीपोत्सव में रंगोली व सीताराम स्वरुप के विजई प्रतिभागियों को प्रदेश सरकार के द्वारा दिए गए नगद ईनामों का भी वितरण कुलपति द्वारा किया गया.इस अवसर पर हिंदी के मूर्धन्य विद्वानों के अलावा बड़ी संख्या में हिन्दी प्रेमियों ने भाग लिया।