शादी की गवाह बनी पुलिस व दोनों पक्षों के लोग
मिल्कीपुर। कुमारगंज थाने का माहौल उस समय गुलजार हो गया जब एक प्रेमी जोड़ा शादी करवाने की गुहार लगाते हुए थाने पहुंचा। फिर क्या था ना बैंड बाजा और ना ही बराती। थाने में स्थित हनुमान मंदिर में ही प्रेमी जोड़े ने शादी रचाई। अचानक पहुंचे पण्डित जी ने मंत्र भी पढ़ा। इसके बाद हनुमान जी को साक्षी मान दोनों प्रेमी जोड़े ने एक दूसरे को वरमाला भी पहनाई। इसके बाद वर और कन्या पक्ष से आए लोगों के बीच सिंदूरदान की रस्म भी पूरी कराई गई। यही नहीं शादी के बाद प्रेमी जोड़ों को थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने आशीर्वाद भी दिया। थाने के प्रभारी निरीक्षक नित्यानंद सिहं ने बताया कि अमेठी जनपद के जामो थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी विनय कुमार पुत्र सुरेश कुमार का थाना क्षेत्र के ही तेधा गांव निवासी खुशबू पुत्री स्वर्गीय परशुराम से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक विनय कुमार अपने दोस्त रियाज खान के साथ बीते 6 सितंबर की रात बाइक से तेंधा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास पहुंच गए थे। विद्यालय की बाउंड्री वाल के बगल स्थित एक आम के पेड़ के नीचे बाइक खड़ी कर युवक विनय कुमार अपनी प्रेमिका को अपने साथ भगा ले जाने की जुगत में था इसी बीच रात करीब 11 बजे आवारा जानवरों से खेत की रखवाली कर दर्जनों की ख्या में ग्रामीण घर वापस लौट रहे थे। इसी बीच ग्रामीणों को आता देख युवक रियाज खान विद्यालय की बाउंड्री वाल फांदकर स्कूल में जा छुपा। युवक के कूदने की आवाज ग्रामीणों ने सुन ली और छिपे युवक को पकड़ लिया ग्रामीणों से पूछताछ में युवक टूट गया और उसने सारी कहानी बयां कर दी जिसके बाद ग्रामीणों ने युवती के प्रेमी विनय कुमार की भी तलाश शुरू की युवक विनय कुमार भी ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया तुरंत पीआरबी 112 पुलिस टीम बुलाकर दोनों युवकों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया सोमवार को दोनों पक्षों के लोग भारी संख्या में कुमारगंज थाने पहुंच गए और युवती खुशबू को भी थाने में बुलाया गया। थाने में प्रेमी प्रेमिका साथ साथ रहने की जिद पर अड़़ गए जहां दोनों पक्षों के लोग भी शादी के लिए राजी हो गए। फिर क्या था थाने में ही शादी की रस्म अदायगी शुरू हो गई। पुलिस बल की मौजूदगी में ही कन्यादान की रस्म भी अदा की गई। इस अनोखी शादी की गवाह दोनों दोनों पक्षों के लोग सहित थाने की पुलिस भी बनी।