डिजिटल तरीके से मनाया जायेगा राष्ट्रीय पोषण माह
अयोध्या। राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर 2020 के अंतर्गत जनपद में गर्भवती माँ , कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाने के लिए पोषण माह मनाया जा रहा है। इस दौरान सभी को कोविड-19 महामारी से बचाव के दृष्टिगत राष्ट्रीय पोषण माह पारंपरिक रूप से न मना कर डिजिटल तरीके से मनाया जाएगा । विभिन्न गतिविधियों का आयोजन बाल विकास सेवा एवं पुष्ठाहर विभाग एवं अन्य बिभागो द्वारा सुचारू रूप से किया जा रहा है इस दौरान बच्चों एवं महिलाओं के पोषण स्तर की जांच, सलाह एवं पुष्ठाहार का वितरण किया जा रहा है ।
जिला कार्यक्रम अधिकारी विकास सिंह ने बताया कि पोषण माह के दौरान 4513 कुपोषित एवं 591 अतिकुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण अभी तक पोषण माह में कर लिया गया है । प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को वीएचएसएनडी मनाया जा रहा है पोषण माह में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन बाल विकास सेवा एवं पुष्ठाहार विभाग अन्य विभागों द्वारा किया जा रहा है इसी क्रम में दिनाक 11.9 2020 को जनपद के विभिन्न ग्राम पंचायतो में बाल विकास सेवा एवं पुष्ठाहर विभाग व् पंचायतीराज विभाग के सहयोग से पोषण पंचायत का आयोजन किया गया द्य जिसमे ग्राम पंचायत प्रधान / सदस्यों व् ग्रामवासियों का पोषण विषय पर उन्मुखीकरण किया गया द्य तथा बच्चो को कुपोषण से बचाने के विभिन्न उपायों पर चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त पोषण माह की अन्य विभिन्न गतिविधियों तथा आगनबाडी कार्यकर्तियो द्वारा कुपोषित बच्चो का चिन्हीकरण एवं गृह भ्रमण पोषण वाटिका लगाये जाने सम्बन्धी कार्य तथा पोषण वितरण का कार्य घर घर जा कर संपन्न किया गया है।