अयोध्या। महाराजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पाकड़ का पुरवा की 6 वर्षीया प्रियांशी पटेेल की कुएं में गिरकर मौत हो गयी। प्रियांशी पटेल अपने घर के सामने खेल रही थी उसी समय कुएं में जा गिरी। बालिका के कुएं में गिरने पर अफरा तफरी मच गयी और लोगों ने उसे किसी तरह कुएं में से निकाला। बालिका को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पूराबाजार ले जाया गया जहां हालत गम्भीर होने के कारण जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया। जिला चिकित्सालय में बालिका की मौत इलाज के दौरान हो गयी। परिजन बालिका का पोस्टमार्टम कराये बिना उसे घर लेकर चले गये।
7