किसान सम्मान निधि से वंचित किसान करायें अपना पंजीकरण: रामचन्द्र यादव

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

मवई विकासखंड पर आयोजित हुआ कृषि गोष्ठी व निवेश मेला

रूदौली। विकासखण्ड मुख्यालय मवई पर आयोजित ब्लाक स्तरीय खरीफ कृषि उत्पादकता गोष्ठी एंव कृषि निवेश मेला में मुख्य अतिथि रुदौली विधायक राम चन्द्र यादव ने कहा।गोष्ठी व मेले में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए विधायक ने किसानों से अधिक से अधिक पौधरोपण करने का आह्वान करते हुए कहा कि किसानों को पौधरोपण के लिए विभाग द्वारा निशुल्क पौधे दिए जाएंगे ।उन्होंने किसानों को सौर ऊर्जा पम्प,किसान सम्मान निधि योजना,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व कृषि यंत्रों पर दिए जा रहे अनुदान का लाभ उठाने की सलाह दिया।कहाकि भारत प्रधानमंत्री की ओर से 2014 से किसानों के लिए तमाम योजनाए धरातल पर लाई गई और उनका लाभ किसानों को मिला।किसान सम्मान निधि से वंचित किसान तहसील पहुचकर अपना पंजीकरण करा लें क्योंकि जिन्हें पहली किस्त नही मिली है और पंजीकरण भी नही कराए है वे वंचित रह सकते है।डीएपी का दाम घटाने का काम सरकार ने किया है।उन् होंने किसानों के साथ छलावा करने वाली सरकारों पर भी करारा प्रहार किया और कहा कि किसानों ने ऐसी सरकारों को उखाड़ फेंकने का काम किया है।
ब्लाक प्रमुख राजीव तिवारी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहाकि राजीव तिवारी ब्लाक प्रमुख एक किसान का परिश्रम हजारों लोगों को जीवन देता है।कृषि उपकरण,बीज,खाद पर छूट देने का काम भाजपा सरकार ने किया।किसानों तक उनके हित की सारी सुविधाएं व उन्नत खेती के लिए किसानों की क्षमता बढ़ाने के लिए सरकार तत्पर है।उन्होंने कहा कि कंपोस्ट खाद को अपनी खेती में अधिक से अधिक प्रयोग किया जाए।उन्होंने अपने पिता द्वारा केचुआ की खाद के प्रयोग के बारे में भी किसानों को बताया।बीडीओ मवई डॉ घनश्याम त्रिपाठी ने किसानों को वर्षा जल संचय की विधियों के बारे में बताया और गांव में स्वच्छता हेतु आगाह किया और पालीथिन के प्रयोग पर रोक लगाने का आह्वान किया।उन्होंने तमाम सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ उठाने के तौर तरीकों को भी बताया।
कृषि बीज भंडार मवई के प्रभारी उमाशंकर वर्मा ने धान बीज के अन्न प्रभेद का चयन, पौधशाला में पौधा तैयार करने, इसकी रोपाई, कीट व्याधि, नियंत्रण, समय, सिंचाई, सूक्ष्म पोषक तत्व प्रबंधन, कटाई, दोहनी एवं भंडारण तक की जानकारी किसानों को दी।वही भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष संतोष मिश्रा ने खरीफ की फसलो में कीट ,रोग व खरपतवार पर नियंत्रण के बारे में किसानों को बताते हुए कहाकि हम यूरिया खाद का प्रयोग कम से कम कर अन्यथा आने वाले समय मे भूमि की उपजाऊ क्षमता खत्म हो जाएगी।पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सीवी वर्मा ने कहा कि अपने पशुओं को बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों से बचने के लिए टीकाकरण अवश्य कराए और गंदे पानी से दूर रखें।इसके अलावा सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह,व्यापार मंड़ल अध्यक्ष राजेश शर्मा ने भी किसानों को जानकारी दिया।कृषि गोष्ठी और निवेश मेला में किसानों से जुड़े कृषि विभाग के साथ ही उद्यान,मत्स्य पालन,रेशम पालन,पशुपालन, सहकारिता,सिचाई,विद्युत,एग्रो,बैंकिंग,कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक और कृषि के क्षेत्र में काम कर रही एनजीओ के पदाधिकारी भी मौजूद रहें जो स्टाल लगाकर किसानों को अपनी अपनी योजनाओं की जानकारी और लाभ उठाने के तरीकों के बारे में बता रहे थे। कार्यक्रम में किसान राजकरण,ग्राम प्रधान शंकरदयाल,राजेश कुमार,हरिनारायण,अश्वनी यादव,संजय कुमार,मुन्ना प्रधान भवानीपुर सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya