ग्राम प्रधानों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने वंचित किसानों की सौंपी सूची
रूदौली। ग्राम प्रधान ग्रामो में विकास की धुरी है सरकार और जनता के बीच संदेशवाहक बन रुदौली तहसील में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकरण से वंचित रह गए 4975 कृषको को चिन्हित कर 10 जुलाई तक सभी का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करे ये बाते सभापति सार्वजनिक उपक्रम उ. प्र.व क्षेत्रीय विधायक रामचन्द्र यादव ने स्थानीय डाक बंगले पर रुदौली में ग्राम प्रधानों और पार्टी कार्यकर्ताओं को पी. एम. किसान सम्मान निधि से लाभान्वित होने वाले कृषको की सूची सौपते हुए कही। बिधायक ने बताया कि रुदौली तहसील में कुल कृषक 65999 है जिसके सापेक्ष तहसील के 61024 कृषको का रजिस्ट्रेशन हो गया है। जिसमे रुदौली ब्लॉक के 36086 और मवई ब्लॉक के 24938 कृषक शामिल है। हर किसान के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी कृतसंकल्पित है।पहली बार जाति और धर्म से ऊपर उठकर देश के विकास को सर्वोपरि मानकर योजनाए बनाई जा रही है। रुदौली प्रधान संघ अध्यक्ष राम प्रेस यादव ने इलाके के सभी जनप्रतिनिधियो से शत प्रतिशत कृषको को लाभ दिलाने का आग्रह किया है कार्यक्रम में प्रभारी राजकीय बीज भंडार रुदौली मवई अनिल कुमार और उमाशंकर , प्रधान अलगू लोधी, अमरनाथ,पप्पू लोधी, अरविंद वर्मा, राम भवन रावत,त्रिभवन यादव,अनिल लोधी,राकेश कुमार, ओम प्रकाश,हरिशंकर,आदि उपस्थित थे।