भाकियू ने किसान महापंचायत को लेकर की बैठक
अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन तहसील रुदौली की एक पंचायत तहसील अध्यक्ष केशव राम यादव की अध्यक्षता में राधेलाल ग्रामीण पब्लिक स्कूल सरैठा में संपन्न हुई पंचायत का संचालन जिला सचिव शंकरपाल पांडे ने किया। पंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि किसानों को सरकार मूर्ख बना रही है। देश में जो भी सरकारे आई किसानों को मूर्ख बनाने का प्रयास किया जिसके कारण किसान शिक्षित नहीं हो पाया और सरकारों की साजिशों के शिकंजे में फंसता रहा और अपने अधिकार की मांग नहीं कर सका जिसके कारण आर्थिक, राजनीतिक व सामाजिक रूप से पिछड़ा हुआ है किसानों को संगठित होकर देश की सरकारों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए मुंहतोड़ जवाब देना होगा श्री घनश्याम वर्मा ने टिकैत फॉर्मूला का जिक्र करते हुए कहा कि किसानों के मसीहा महात्मा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत ने देश की सरकार के सामने हिसाब- किताब करने का सवाल उठाया था और मांग किया था कि 1967 में जब उत्तर प्रदेश में 20000 करोड़ का लाभ का बजट पेश किया गया था उस वर्ष को आधार वर्ष मानकर फसलों के दाम तय कर दिए जाएं जो अभी तक नहीं हो पाया जिसके कारण भारत का किसान आर्थिक, राजनैतिक, सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़ा हुआ है भारत का किसान जिस दिन इकट्ठा होकर भारतीय किसान यूनियन को मजबूत करके आंदोलन की शंखनाद करेगा उस दिन समस्याएं स्वत ही दूर हो जाएंगी राष्ट्रीय महासचिव ने 21 सितंबर 2020 को उप निदेशक उद्यान अयोध्या मंडल अयोध्या के कार्यालय के समक्ष होने वाली किसान महापंचायत में भाग लेने के लिए भी अपील की । पंचायत को कामता प्रसाद वर्मा, रामू चंद विश्वकर्मा ,लालता प्रसाद यादव, भोला सिंह ,अमरेश यादव आदि ने संबोधित किया।