कुलपति जे.एस. संधू ने लिया निर्णय
कुमारगंज। नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक अब व्यक्तिगत तौर पर किसानों के सम्पर्क में रहेंगे तथा किसानों की कृषि व जीवनयापन शैली का अध्ययन करेंगे। यह निर्णय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जे एस संधू ने लिया है। प्रो. संधू ने शनिवार को अपने सभाकक्ष में विश्वविद्यालय के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्रों के कार्यक्रम समन्वयकों की बैठक लेते हुए उन्हें निर्देशित किया कि प्रत्येक केंद्र पर कार्यरत विषय वस्तु विशेषज्ञ न्यूनतम 100 कृषकों से सीधा संपर्क रखेंगे तथा उनके सम्बन्ध में कृषि,उनकी आय व जीवनशैली से सम्बंधित समस्त विवरण का ब्यौरा एकत्र रखेंगे। इसमें यह भी निर्देश दिए गए हैं कि 100 किसानों में सम्बंधित कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यछेत्र के सभी गावों का प्रतिनिधित्व आवश्यक होगा।
बैठक में ही कुलपति ने निर्णय लिया कि विश्वविद्यालय मुख्य परिसर के सभी वैज्ञानिक कम से कम 25 किसानों का आर्थिक व सामाजिक विवरण गावों में रात्रि विश्राम करते हुए एकत्र करेंगे। कुलपति के निर्देश में यह भी शामिल है कि जिन किसान परिवारों के आंकड़े एक्टर किये जायँ उनमें भूमिहीन किसान परिवार भी शामिल होने चाहिए। कुलपति प्रो संधू ने कहा कि इस कार्य के माध्यम से किसानों की आय दोगुनी करने की रणनीति बनाने में वास्तविक सफलता प्राप्त हो सकेगी। कुलपति प्रो जे एस संधू ने निर्णय लिया है कि सभी कृषि विज्ञान केंद्रों पर बीज विक्रय केंद्र खोले जाएंगे जिससे स्थानीय स्तर पर किसानों को विश्वविद्यालय का बीज उपलब्ध कराया जा सके। यह भी निर्णय लिया गया है कि कृषि विज्ञान केंद्रों की कार्यछमता में सुधार की संभावनाओं के दृष्टिगत देश के 10 सर्वश्रेष्ठ कृषि विज्ञान केंद्रों का भृमण कार्यक्रम समन्वयकों को कराया जाएगा।
कुलपति ने सभी कृषि विज्ञान केंद्रों के कार्यक्रम समन्वयकों को निर्देशित किया कि वे आगामी 2 जुलाई को आयोजित होने वाले आम व जामुन दिवस पर अपने जनपदों से ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागियों की भागीदारी सुनिश्चित करें। । इसी बैठक में कुलपति प्रो संधू ने जुलाई के प्रथम सप्ताह में विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले कृषि विज्ञान केंद्रों की जोनल कार्यशाला की तैयारियों की समीक्षा भी की। इस कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय में प्रदेश के मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियों की भी समीक्षा कुलपति ने की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।