गोसाईगंज कोतवाली में हुई पीस कमेटी की बैठक
गोसाईगंज। पवित्र सावन माह को लेकर कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्र के तमाम गांवों से प्रधानों के अलावा कांवरियों उठाने वाले भक्त व डीजे संचालकों को भी बुलाया गया। बैठक में एसडीएम सदर अर्पित गुप्ता सीओ सदर वीरेेन्द्र बिक्रम ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली क्षेत्र के सभी शिवमंदिरों को लेकर चर्चा की। तय हुआ कि कांवरिया जिस रूट से निकलेंगे वहां हमेशा की तरह इस बार भी पुलिस की पिकेट रहेगी। कांवरियों की सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहेगी। सैकड़ों कांवरिया गोसाईगंज होकर अयोध्या श्रृंगी ऋषि धाम जाते हैं। बैठक में सबसे बड़ा प्रश्न कांवर यात्रा को लेकर डीजे का था। जिसपर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने शासन से मिले निर्देशों को पढ़कर सुनाते हुए कहाकि निश्चित आवाज वाले साउंड सिस्टम ही कावंरिया ले जा सकते हैं। उन पर भी सिर्फ भजन बजने चाहिए। कावंरियों के लिए निर्देश जारी किया गया है कि वे यात्रा पर जाने से पहले अपनी सूची थाने में जमा करेंगे। ताकि उनकी यात्रा की सूचना भेजी जा सके। डीजे संचालकों को भी पुलिस ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। उन्हें नोटिस दिए गए हैं कि वे निश्चित आवाज से ज्यादा के एम्लीफायरों का प्रयोग कांवर यात्रा में नहीं करेंगे। पुलिस ने स्थानीय शिवमंदिरों की सुरक्षा की भी बात कही। बैठक में वर्तमान थाना प्रभारी श्रीनिवास पांडे, टाउन इन्चार्ज एस आई जेएन त्रिपाठी, मुकुल भारती, ओमप्रकाश यादव, कांस्टेबल एस एन सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश कसौधन, प्रदीप जायसवाल, राजूपाल प्रधान, मनोज पांडे, हेमंत कसौधन देशराज वर्मा सभासद सुदीप मोदनवाल नन्कू भाई मो. वैस अंसारी, दिलीप कुमार विमल, , अनिल गुप्ता, रमाशंकर सोनी जगदंबा प्रसाद हरि ओम महेश फोटो संदीप मोदनवाल, मुन्ना लाल वर्मा, संदीप गुप्ता सभासद प्रसान्त गुप्ता, मोहित गुप्ता व क्षेत्र के तमाम प्रधान व गणमान्य लोग मौजूद रहे।