रूदौली। एनएच 28 पर लोहियापुल के समीप अज्ञात कार की टक्कर से बाइक सवार दादी -पोते घायल हो गए।ग्रामीणों की मदद से 108 एम्बुलेंस द्वारा घायलो को सीएचसी रूदौली भेजवाया गया जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक होने के कारण दादी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार रविवार को रौनाही थाना क्षेत्र के पिलखावा निवासी मो कैफ पुत्र शमशाद अपनी दादी रमजानी पत्नी नगछेद को बाइक से लेकर रूदौली इलाज कराने आया था। रूदौली से घर जाते समय जैसे ही लगभग पांच बजे लोहियापुल के पास पहुचा ही था कि पीछे से आ रही एक अज्ञात कार ने जोरदार टक्कर मार दी ।जिससे दोनों लोग बुरी तरह घायल हो गए।ग्रामीणों की सूचना पर पहुची 108 एम्बुलेंस ने दोनो घायलो को सीएचसी रूदौली पहुचाया जहाँ डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल अयोध्या भेज दिया ।
कार की टक्कर से दादी-पोता घायल
10
previous post