बीकापुर। बेकाबू आल्टो कार की चपेट में आकर बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना बुधवार की सुबह करीब 08ः30 बजे पिपरी-जलालपुर तारून मार्ग कोतवाली सीमा अन्तर्गत गुन्धौर पेट्रोल पम्प के संनिकट की है। घायलो में रवीन्द्र कुमार निषाद 25 साल पुत्र मेवालाल सूरज निषाद 26 साल पुत्र बाबूलाल निषाद निवासी फखरपुर थाना तारून के नाम शामिल है। दुर्घटना के बाद तत्काल मौके पर पहुची पीआरवी पुलिस टीम के कमांडर गोरखनाथ तिवारी ने पुलिस टीम के सहयोग से पुलिस वाहन पर ही लादकर बीकापुर सीएचसी लाकर दोनो घायलो को भर्ती कराये। जहां सूरज निषाद की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया। जबकि घायल बाइक सवार रवीन्द्र कुमार निषाद की हालत बेहतर हो जाने पर घर भेज दिया गया।
Tags Ayodhya and Faizabad Bikapur कार की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवक घायल
Check Also
विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
-गांव से कूछ दूर खेत में मिला शव बीकापुर । शनिवार को 40 वर्षीय युवक …