राहुल गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी पर जताई नाराजगी
अयोध्या। भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा कांग्रेस कमेटी के प्रिय नेता राहुल गांधी के विरुद्ध अपशब्दों का प्रयोग कर अमर्यादित टिप्पणी करने पर आक्रोशित कांग्रेसजनों ने जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा व महानगर अध्यक्ष सुनील पाठक की अगुवाई में रिकाबगंज में सुब्रमण्यम स्वामी का पुतला दहन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि पुतला दहन के पूर्व उपस्थित कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा व महानगर अध्यक्ष सुनील पाठक ने कहा सुब्रमण्यम स्वामी मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं अक्सर मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए अनर्गल बयान देते आए हैं उन्होंने आसमान पर थूकने का काम किया है जिसकी छींटे उन्हें के ऊपर पड़ेगी। उपस्थित कांग्रेसजनों ने चेतावनी भरे शब्दों में कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सांसद पर लगाम लगाने का काम करें जो आए दिन इस तरह के अनर्गल प्रलाप करते रहते हैं अन्यथा कांग्रेस जन सड़कों पर उतरकर इनको इन्हीं की भाषा में जवाब देने का काम करेंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से एआईसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा,पीसीसी महेश वर्मा,बृजेश सिंह चैहान,वरि.कांग्रेसी नेता रामानुज तिवारी,छविराज यादव,उ.प्र.कांग्रेस कमेटी के सदस्य मोहम्मद शरीफ,जिला महासचिव वेद सिंह कमल,शैलेंद्र मणि पाण्डेय,युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव कांग्रेस के रणजीत,युवा कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष करण त्रिपाठी,सेवादल उपाध्यक्ष संजय वर्मा,खेलकूद प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विजय यादव,महानगर उपाध्यक्ष मोहम्मद अहमद टीटू,अनुसूचित जाति के जिला उपाध्यक्ष नंद कुमार सोनकर,सैनिक प्रकोष्ठ के सुरेंद्र सिंह सैनिक,मोहम्मद आरिफ,अशोक राय,राकेश यादव,देव कुमार वर्मा,अरुण कुमार मिश्रा,हरगोविंद वर्मा,मोहम्मद सालिम,अहमद अली,जफर हसन बब्लू,वीरेंद्र सैनी,सोनू,आनंद पांडे आदि मौजूद रहे।