अयोध्या । कांग्रेस के ने स्व. संजय गांधी के 39वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन में स्वर्गीय संजय गांधी के चित्र पर कांग्रेस जनों द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि अर्पित की गई तत्पश्चात गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश संयोजक उमेश उपाध्याय व संचालन पीसीसी सदस्य मोहम्मद शरीफ ने किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव रणजीत सिंह ने कहा आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं को स्वर्गीय संजय गांधी वाला तेवर अपनाकर आम जनता की समस्याओं व प्रदेश सरकार की जन विरोधी कार्यों के विरुद्ध संघर्ष छेड़ना होगा। उ.प्र. कांग्रेस के सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा स्वर्गीय संजय गांधी के पंच सूत्री कार्यक्रम जिस में वृक्षारोपण,दहेज विरोध व परिवार नियोजन आज भी प्रासंगिक है जिसको पुनः अपनाकर ही देश को प्रगति के पथ पर ले जाया जा सकता है उक्त गोष्ठी में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक माधव प्रसाद,एआईसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा,वरिष्ठ नेता राजेंद्र त्रिपाठी,मोहम्मद सलीम,मोहम्मद अलीम,वीरेंद्र सैनी,सोनू आदि मौजूद रहे।
कांग्रेसियों ने पुण्यतिथि पर संजय गांधी को अर्पित की श्रद्धांजलि
20
previous post