अयोध्या। करणी सेना ने जस्टिस फ़ॉर सुशांत मुहिम के तहत कैंडल मार्च निकाला। करणी सेना के प्रदेश संगठन महामंत्री श्वेता राज सिंह ने कहा की यदि न्याय नही हुआ तो उग्र प्रदर्शन होगा और करणी सेना हर स्तर पर फिल्म इंडस्ट्री के मठाधीशो का विरोध करेगी और तब तक नही रुकेगी जब तक न्याय नही होगा और दोषियों की गिरफ्तारी की माँग की। राष्ट्रिय युवा अध्यक्ष वीरू सिंह ने उद्धव ठाकरे सरकार को चेतावनी दी कि यदि सुशांत सिंह के मामले में उचित न्याय नहीं हुआ तो पूरे देश की करणी सेना महाराष्ट्र की सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी और महेश भट्ट करण जौहर वा खान बंधुओं की पिक्चर किसी भी सिनेमा हॉल में नहीं लगने दिया जाएगा और किसी भी सिनेमा हॉल में यदि इनकी पिक्चरें लगी तो 2017 दोहराया जायेगा। कैडल मार्च में नवाब सिंह, जे डी सिंह, निलेश सिंह, बलबीर सिंह, सिंपल सिंह, अलोक सिंह मंडल उपाध्यक्ष, डिम्पल सिंह, चन्दन सिंह, ओंकार तिवारी, मोनू सिंह, सन्तोष सिंह कल्लू, रवि सिंह बंटी, सत्यम सिंह, इन्द्रमणि सिंह, रोहित दुबे, राहुल सिंह, विकास सिंह, अविनाश सिंह आदि शामिल रहे।
करणी सेना ने जस्टिस फॉर सुशांत मुहिम के तहत निकाला कैंडल मार्च
16
previous post