रूदौली नगर पालिका परिषद ने सार्वजनिक स्थानों पर स्ट्रीट लाइट लगाना किया शुरू
रूदौली। राजा रुद्रमल व हजरत मखदूम साहब की बसाई नगरी रुद्रावली जिसे हक की नगरी भी कहा जाता है ।बहुत जल्द ही दूधिया रोशनी की जगमगाहट नगर के सभी वार्डों व सार्वजनिक स्थानों पर देखने को मिलेगी । िजसके लिए रूदौली नगर पालिका परिषद ने नगर के 25 वार्डो व सार्वजनिक स्थानों पर राज्य वित्त योजना के तहत स्ट्रीट लाइट लगाना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में कजियाना वार्ड में मंगलवार की शाम स्ट्रीट लाइट सेवा का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर काफी तादाद में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। कजियाना वार्ड के सभासद आशीष कैलाश वैश्य व सामाजिक कार्यकर्ता मनीष वैश्य द्वारा स्ट्रीट लाइट का स्विच आन कर शुभारंभ किया गया । उन्होंने कहा कि पहले यहां स्ट्रीट लाइट न होने से मोहल्ले वासियो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब वार्ड में लाइट परिसेवा शुरू होने से लोगों को काफी सुविधाएं मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि वार्ड में विकास के लिए वे गंभीर रूप से प्रयास कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने भी वार्ड में स्ट्रीट लाइट परिसेवा शुरू किए जाने पर सभासद की सराहना की।इस मौके पर स्वास्तिक वैश्य ,चंदन,मुकेश ,अरुण,रमन कौशल ,सरफुउद्दीन ,अंकित गुप्ता, बराती राइन,रवीश कौशल, जावेद हारून सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।इस बाबत नगर पालिका के ईओ रणविजय सिंह ने बताया कि पूरे नगर क्षेत्र में 30 स्ट्रीट लाइटे लगनी है जिसमे 21 लाइटों का कार्य लगभग पूरा हो गया है बाकी भी बहुत जल्द हो जाएगा।