अयोध्या। भाजपा विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने गोसाईगंज विधानसभा में विकास की कई परियोजनाओं का लोकापर्ण किया। समारोह के दौरान उन्होने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार सबका साथ सबका विकास के सिद्धान्त पर निरंतर आगे बढ़ रही है। क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार कटिबद्ध है। प्लान्ड तरीके से क्षेत्र का समुचित विकास किया जा रहा है।
उन्होने बताया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के पात्र व्यक्ति को प्रदान किया जा रहा है। इस दौरान उन्होने रामपुर पुवारी मांझा में मुख्य सड़क ट्रांसफार्मर से शंकर के घर तक खड़ंजा निर्माण कार्य का, बाल विकास एवं पुष्टाहार तथा राज्य पोषण मिशनन्तर्गत नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का, प्राथमिक विद्यालय ईशासराय उपरहार में भवन मरम्मत, रंगाई-पुताई एवं टाइल्स व शौचालय निर्माण कार्य का, तिवारी का पुरवा में जमुना के घर से नाला तक नाली निर्माण कार्य का, धनई का पुरवा में ज्ञानदास के घर से रामचंदर के घर तक खड़ंजा निर्माण कार्य का, प्राथमिक विद्यालय रामपुर पुवारी में भवन मरम्मत व टाइल्स निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर राम बहाल चैहान, केसरी यादव प्रधान, सुख नन्दन यादव, राम कुमार चैहान, कृष्ण देव मिश्रा, सुरेश चंद्र पांडेय, बीरेन्द्र पांडेय, राम कुमार यादव, देवी प्रसाद यादव, संजय सिंह अजीत सिंह,, गुड्डू,, अवधेश यादव, प्रधान धु्रव गुप्ता, शत्रुहन मोदनवाल मौजूद रहे।
कई परियोजनाओं का गोसाईगंज विधायक ने किया लोकापर्ण
27
previous post