अयोध्या। सिविल इंजीयरिंग में आईआईटी कानपुर में दाखिला लेने वाली शुभि केसरवानी व इलेक्ट्रिकल से एनआईटी त्रिची में प्रवेश लेने वाले प्रदीप कुमार चौरसिया का ओपीएस एकेडमी में शिक्षकों व छात्र छात्राओं की मौजूदगी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कोचिंग के संरक्षक सिराजुल हक ने दोनो को शील्ड प्रदान किया। फाउन्डेशन बैच से कोचिंग में अपनी पढ़ाई की शुरुआत करने वाली शुभि तथा प्रदीप ने अपनी लक्ष्य प्राप्ति हेतु की गयी अपनी मेहनत के विषय में सभी को अवगत कराया।
आईआईटी जेईई (एडवांस)-2019 में घोषित इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा में छात्र प्रदीप कुमार चौरसिया ने समान्य रैंक 11872वीं व ओबीसी रैंक 2347वां स्थान हासिल किया था। छात्रा शुभी केसरवानी ने सामान्य रैंक 9158 के साथ सफलता हासिल की थी।
इससे पहले प्रदीप चौरसिया ने जेईई मेन्स में समान्य रैंक 5292 के साथ 99.56 परसेन्टाइल व ओबीसी में 917 रैक हासिल की। वहीं यूपीटीयू में समान्य रैंक 71वीं व ओबीसी 14वीं रैक हासिल की। जबकि ओपीएस एकेडमी की दूसरी छात्रा शुभी केसरवानी ने जेई मेन्स 9672 सामान्य रैंक के साथ 99.16 परसेंटाइल हासिल किया था दूसरी ओर यूपीटीयू में 67वीं रैंक हासिल की। शुभी ने इसी वर्ष सीबीएसई से 96 परसेंट के साथ इंटर की परीक्षा भी उत्तीर्ण की। शुभी आगे चलकर आईएएस की तैयारी करना चाहती है। वहीं प्रदीप अपने द्वारा खुद की मशीन का निर्माण करके एक फैक्ट्री डालना चाहते है।
कोचिंग के संरक्षक सिराजुल हक का कहना था कि लक्ष्य के उपर ध्यान केन्द्रित करके अध्ययन करने से ही सफलता हाथ लगती है। कई लोग लक्ष्य को लेकर भ्रमित भी करते है। फाउन्डेशन बैच के आधार पर जो छात्र पहले से ही अपना लक्ष्य निर्धारित करके पढ़ाई करते है उन्हें अपेक्षित सफलता हाथ लगती है। फैजाबाद जैसे छोटे शहर में रहकर आईआईटी तैयारी को लेकर छात्र छात्राओं के मन में पैदा भ्रम को शुभि व प्रदीप ने दूर कर दिया। फाउन्डेशन बैच के माध्यम से लक्ष्य का निर्धारण करके अगर अध्ययन किया जाय तो सफलता अवश्य प्राप्त होगी। दोनो ने अपनी सफलता का श्रेय कोचिंग के अध्यापकों को दिया है। इस अवसर पर भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता वीनू श्रीवास्तव, रसायन विज्ञान के प्रवक्ता केके श्रीवास्तव, डायरेक्टर नदीम अहमद, रोहित पाण्डेय, मो नफीस मौजूद रहे। संस्था के संरक्षक सिराजुल हक ने इस सफलता के लिए अपने अध्यापकों फिजिक्स के वीनू श्रीवास्तव, कैमेस्ट्री के के श्रीवास्तव के अथक परिश्रम की सराहना की।
Tags Ayodhya and Faizabad ओपीएस एकेडमी की शुभी का आईआईटी कानपुर व प्रदीप का एनआईटी त्रिची में चयन
Check Also
सभी की एकजुटता से दीपोत्सव में मिली सफलता : प्रो. प्रतिभा गोयल
-दीपोत्सव में विश्व कीर्तिमान पर कुलपति ने प्राचार्यों व संयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया …