एस.एन. साबत को मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान किया गया उत्कृष्ट सेवा पदक

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

लखनऊ । स्वतंत्रता दिवस वर्ष 2020 के अवसर पर एस.एन. साबत अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन को माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा मुख्यमंत्री का उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया गया जोकि अत्यंत ही प्रसन्नता का विषय है हाल में ही माननीय प्रधानमंत्री महोदय के जनपद अयोध्या में आगमन भूमिपूजन तथा अयोध्या मामले में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेशों के उपरांत उच्च कोटि की शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु एस.एन. साबत को चयनित किया गया । एस. एन. साबत 1990 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं जो वर्तमान में लखनऊ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक पद पर कार्यरत हैं। अपने 30 वर्षों के सेवाकाल में सहायक पुलिस अधीक्षक वाराणसी ,अयोध्या पुलिस अधीक्षक नगर ,आगरा , जालौन ,मिर्जापुर इटावा, मुजफ्फरनगर ,वाराणसी आदि जनपद में पुलिस अधीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पद को सुशोभित किया । तदोपरांत 5 वर्ष सीआरपीएफ में प्रतिनियुक्ति पर रहे जिसके दौरान उनके द्वारा विभिन्न राज्यों में नक्सल ऑपरेशन में योगदान किया गया।
संयुक्त राष्ट्र संघ विश्व शांति पदक 2001- 02 वर्ष 2006 में भारत के माननीय राष्ट्रपति द्वारा सराहनीय सेवा पदक वर्ष 2014 में भारत के मा. राष्ट्रपति द्वारा विशिष्ट सेवा पदक जी सीआरपीएफ में प्रश्न चिन्ह तथा डीजी उत्तर प्रदेश के राजस्व एवं जनपद से विभूषित किया गया वर्ष 2016 में उन्हें मानव अधिकार विषय में सृजनात्मक रचना हेतु पंडित बल्लभ गोविंद बल्लभ पंत पुरस्कार प्राप्त हुआ वर्ष 2019 में अपर महानिदेशक प्रयागराज प्रयागराज की नियुक्ति के दौरान ” दिव्य कुंभ एवं भव्य कुंभ” से विशालतम आयोजन में अभेध्य सुरक्षा एवं निर्बाध संपूर्ण व्यवस्था के लिए माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा कुंभ सेवा प्रदान से सम्मानित किया गया उक्त के साथ ही जनवरी 2020 में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव तथा फरवरी 2020 में आयोजित डिफेंस एक्सपो 2020 में नोडल अधिकारी के रूप में अभूतपूर्व सुरक्षा / ट्राफिक व्यवस्था का कुशल प्रबंधन किया गया जिसकी प्रशंसा भारत सरकार द्वारा की गई एस.एन. साबत जो कि वर्तमान में लखनऊ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक पद पर कार्यरत हैं।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya