रुदौली। टीएन मेडिकल कालेज मुम्बई में डा. पायल ताडवी की आत्म हत्या पर महिला चिकित्सको ने गहरे दुख का इजहार करते हुवे,आत्म हत्या के कारणो में सीनियर डाक्टरों द्वारा मानसिक प्रताणना दिये जाने की गहरी निंदा की गई ।
इस सम्बन्ध में राष्ट्रपति भारत गणराज्य को संबोधित ज्ञापन को डा० किरन ओहरी एवं डा० असना जहरा नकवी ने उपजिलाधिकारी रुदौली ज्योति सिंह को सौंपा जिसमें दोषियों को सजा देने तथा ऐसी धटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने की मांग की गई ।
ज्ञात हो कि डा. पायल एक आदिवासी लड़की थी ।जो अपने समुदाय से पहली बार मेडिकल में पीजी कर रही थी । डा. पायल के माता पिता का आरोप है कि उनकी बेटी को सीनियर डाक्टरों द्वारा प्रताणित किये जाने की लिखित शिकायत कई बार कालेज प्रशासन को दी थी ।
एसडीएम रुदौली को सौंपा ज्ञापन
32