मिल्कीपुर- अयोध्या। कुमारगंज थाने पर उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर केडी शर्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी आर के राय व प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज मनोज कुमार सिंह की उपस्थिति में समाधान दिवस संपन्न हुआ। जिसमें कुल तीन मामले प्रस्तुत किए गए तीनों राजस्व से संबंधित रहे। पहला मामला राम उजागीर पुत्र रामलाल निवासी इसौली भारी आम रास्ता खुलवाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया तो वही सुरेंद्र बहादुर वर्मा द्वारा गाटा संख्या 336 व 188 में रामानंद पुत्र राम आसरे द्वारा वृक्षारोपण करने के संबंध में इन मामलों के लिये राजस्व महकमे की टीम व पुलिस को अलग-अलग जगहों के लिए रवाना किया गया। उप निरीक्षक रामप्रकाश त्रिपाठी चैकी इंचार्ज चिलबिली वीरेंद्र कुमार, चैकी इंचार्ज देवगांव लालधर प्रसाद व राजस्व निरीक्षक सुरेश बहादुर सिंह, लेखपाल जनार्दन प्रसाद बाबू चंद्र मिश्रा, सुरेश सिंह, राधेश्याम ,रामसूरत, रामकेवल, विंध्या तिवारी, दिनेश पांडे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
इसी तरह थाना कोतवाली इनायत नगर पर आयोजित थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता तहसीलदार मिल्कीपुर परमेश कुमार ने की दिवस में 11 शिकायतें आई मौके पर 2 शिकायतों का निस्तारण किया गया प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दिवस में ज्यादातर शिकायतें राजस्व विभाग तेरी मां का छूट से जुड़ी थी । राजस्व के दो शिकायतों का निस्तारण किया गया इस मौके पर एसएसआई उपेंद्र सिंह, चैकी इंचार्ज हरण टीम गंज राजेश यादव, राजस्व निरीक्षक हल्का लेखपाल मौजूद रहे वही थाना खंडासा में आयोजित थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता नायव तहसीलदार एचएन तिवारी ने की दिवस में नव शिकायतें आई मौके पर चार शिकायतों का निस्तारण किया गया प्रभारी निरीक्षक खंडासा ने बताया कि समाधान दिवस में आई मंझनपुर की राजस्व संबंधी शिकायत को पुलिस टीम वा राजस्व टीम ने जाकर मौके पर निस्तारण कराया इस मौके पर पुलिस स्टाफ वालेखपाल मौजूद रहे
Tags Ayodhya and Faizabad Milkipur एसडीएम की अध्यक्षता में में आयोजित हुआ समाधान दिवस
Check Also
कैंपस प्लेसमेंट में 38 छात्र छात्राओं को मिला नियुक्ति पत्र
कुमारगंज। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में फार्मर फेस कंपनी ने छात्रों के …