फैक्ल्टी डेवलेपमेंट प्रोग्राम का दूसरा दिन
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आई0ई0टी0 संस्थान में इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा फैक्ल्टी डेवलेपमेंट प्रोग्राम के दूसरे दिन टेक्सास यूनिवर्सिटी, बैंगलोर के मुख्य विशेषज्ञ इं0 जीवा ने एन्ड्रायड डेवलपमेंट प्लेटफार्म के लिए आवश्यक आर्किटेक्चर यू एक्स डिजाइन, यूजर इटरफेस, पर प्रतिभागियों के बीच प्रयोगात्मक सत्र पर विस्तार से प्रकाश डाला। डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रानिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन विभाग द्वारा इम्बेडेड सिस्टम डिजाइन पर विशेषज्ञ इं. जावेद बैग तथा इं. भारत ने छात्र-छात्राओं को एलईडी, अल्ट्रा लो पॉवर डिजाइन, कंट्रोल तथा फेरिफेरल डिवाइसेज के कॉम्फयूग्रेशन के बारे में विस्तार से समझाया।
सत्र के प्रारम्भ में संस्थान के निदेशक प्रो. रमापति मिश्र ने अपने विशेष व्याख्यान में इम्बेडेड सिस्टम के रोजमर्रा जीवन में उपयोग पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के समन्वयक इं.अवधेश मौर्या ने एन्ड्राइड सिस्टम के डेवलपमेंट एवं सिक्योरिटी विषय पर तथा सचिव इं. परिमल तिवारी एवं इं. मनीषा यादव एम्बेडेड सिस्टम पर प्रयोगात्मक सत्र चलाया। इस अवसर पर डॉ0 प्रियंका श्रीवास्तव, डॉ0 वन्दिता पाण्डेय, इं. चन्दन अरोड़ा, डॉ0 सुधीर प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ0 महिमा चैरसिया, डॉ0 ब्रजेश भारद्वाज, इं. विनीत सिंह, डॉ अतुल सेन, इं. अभिनव, इं. पारितोष त्रिपाठी, इं. रमेश मिश्र, इं. कृति श्रीवास्तव, इं. श्वेता मिश्रा, सुप्रिया त्रिवेदी, इं. शोभित श्रीवास्तव, इं. नूपूर केसरवानी, ज्योति यादव, इं. आस्था कुशवाहा, इं. अवधेश दीक्षित, इं. प्रवीन मिश्रा, इं. अवधेश मौर्या, इं. अनुराग सिंह, इं. मनीषा यादव, इ. पीयूष राय, दिलीप यादव , सुनील प्रभाकर, सौहार्द ओझा, शिक्षा जैन, निधि प्रसाद, रजनीश पाण्डेय, शाम्भवी शुक्ला,अमित भाटी, चन्द्रशेखर वर्मा, महेश चैरसिया, आशुतोष मिश्रा सहित प्रतिभागियों की उपस्थिति रही।