अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनन्द ने कलेक्ट्रेट सभागार मंे भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (एमएसडीपी) योजनान्तर्गत वर्ष 2019-20 हेतु नवीन प्रस्ताव प्रेषण से सम्बन्ध में की बैठक।
बैठक में राजकीय आईटीआई फैजाबाद में उच्चीकरण व बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय अयोध्या में आवासी भवन(टाइप-4) एवं इन्डोर वार्ड, सहादतगंज बाईपास पर 02 नग, सिविल लाइन कचेहरी के पास 02 नग, चैक, साहबगंज व पुलिस लाइन में 01 नग एवं परिक्रमा मार्ग अफीम कोठी से चक्रतीर्थ 03 नगर, यात्री शेडो के निर्माण प्रस्तावों, आदर्श कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय रीढ़गंज में नवीन भवन का निर्माण, प्राथमिक विद्यालय साहबगंज-2 नवीन भवन निर्माण कार्य, कम्पोजिट स्कूल अंगूरीबाग में नवीन किचन निर्माण कार्य, माध्मिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत राजकीय बालिका इण्टर कालेज में अतिरिक्त कक्ष, मल्टीपरपज हाॅल व स्र्माट क्लास, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के अधीन एनपीपी रूदौली में आवासी भवन, राजकीय आईटीआई रूदौली में उच्चीकरण जीजीआईसी रूदौली में तीन लैब एवं पुरूष शौचालय निर्माण कार्य सहित अन्य कई विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना के प्रस्ताव पर चर्चा हुईं। मुख्य विकास अधिकारी ने सीएचसी रूदौली में रोगी आश्रय स्थल का प्रस्ताव भी देने के निर्देश दिये। उन्होनें जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार कटियार को आज भी पूर्व मे स्कूलों में बने स्मार्ट क्लासों की स्थिति देखने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि नये स्मार्ट क्लासों के प्रस्तावों को भेजने से पूर्व यह देख ले कि पिछले वर्षो में बने स्मार्ट क्लासों को इस्तेमाल हो रहा है या नहीं। सम्बन्धित एजेन्सी से बात करके जो स्मार्ट क्लासेज अभी तक नहीं चल रही है उनको शीघ्र चालू करायें। बैठक में सीएमओ हरिओम श्रीवास्तव, डीआईओएस आरबी सिंह, बीएसए अमिता सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार कटियार, सीवीओ डाॅ0 ए0के0 श्रीवास्तव, जिला हैम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डाॅ0 के0एन0 सिंह, प्रधानाचार्य आईटीआई के0के0 लाल, गुरूनानक एकेडमी के प्रधानाचार्य प्रतिपाल सिंह छावड़ा, प्रधानाचार्य दर्शगाह इस्लामी इण्टर कालेज इरफान अहमद सिद्दीकी, क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी डा0 बृजनन्दन श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
एमएसडीपी नवीन प्रस्ताव प्रेषण को लेकर हुई बैठक
28