अयोध्या। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्म दिवस पर सोहर मंगल के साथ जुग जुग जिया ललनवा भवनवा का भाग्य जागल हो, ललना सफाई में भइल उजियार हो करते हुए सपा की विधान परिषद् सदस्य श्रीमती लीलावती कुशवाहा ने इक्क्यावन पेड़ो को लगवाकर दीर्घायु की कामना की तथा जनमानस को सम्बोधित करते हुए कहा कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अपने शासन में पुरे प्रदेश में पेड़ लगवाकर पर्यावरण को दूषित होने से बचने का ग्रीन बुक में रिकॉर्ड स्थापित किया है श्रीमती कुशवाहा ने आगे कहा कि चारो तरफ सड़क के किनारे जो पेड़ दिखाई देते है वह सपा सरकार की देन है श्रीमती कुशवाहा ने आगे कहा कि धन्य है सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव जी जिन्होंने एक ऐसा पुत्र पैदा किया जिसने अपने शासनकाल में जनहित के तमाम फैसले लिए जो आज भी जनता याद करती है सपा के वरिष्ठ नेता भीमल कुशवाहा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि पिछड़ो, नवजवानो, अल्पसंखयको की आवाज बन गए है जन्मदिवस पर महिलाओ ने केक काटकर दीर्घायु की कामना की यह कार्यक्रम हनुमत नगर जनौरा में किया गया जिसकी अध्यक्षता अलका कुशवाहा ने और संचालन दुर्गा गुप्ता ने किया जन्मदिवस पर आस्था सिंह कुशवाहा, गीता मौर्या, सुनारा यादव, रानी यादव, ज्योति श्रीवास्तव, सरस्वती यादव, रामकुमारी यादव, राजकुमार यादव, धर्मेंद्र यादव, मुन्ना वर्मा, चंदा यादव, विमला देवी, फूला देवी आदि लोग मौजूद रहे।
एमएलसी ने सोहर गाकर मनाया सपा मुखिया का जन्मदिन
48
previous post