अयोध्या। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अयोध्या इकाई द्वारा कोलकाता में डॉक्टरों पर हुए हमले के विरोध में ममता बनर्जी का पुतला फूंका गया।कार्यकर्ताओं ने एबीवीपी जिंदाबाद,ममता बनर्जी होश में आओ,जनता को सुरक्षा दो जैसे नारे लगाते हुए पुतला फूँककर विरोध किया।
प्रदेश सहमंत्री अंकित शुक्ला ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।चिकित्सकों व प्रशिक्षुओं पर अकारण हमला निंदनीय है तथा इस मामले में ममता द्वारा चिकित्सकों की सहायता के स्थान पर बंग्ला का दुरुपयोग उनके तानाशाही रवैये को प्रदर्शित करता है।हम केंद्र सरकार से शीघ्र हस्तक्षेप की मांग करते हैं जिससे कि बंगाल में स्वास्थ्य व शिक्षा सेवाएं सुचारू रूप से चल सकें।
जिला विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख शुभम तिवारी ने कहा कि ममता के रवैये से पूरा देश दुःखी है तथा बंगला प्रदेश वासियों के प्रति संवेदनशील है।हम सभी चिकित्सकों के साथ हर कदम पर मजबूती से खड़े हैं। पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष अनीश गुप्ता ने कहा कि इससे पहले भी आम नागरिकों पर हमले होते रहे हैं जिसपर अभी कोई नियंत्रण नहीं है। महानगर कला मंच प्रमुख आकांक्षा पांडेय ने घटना की निंदा करते हुए ममता प्रशासन की जोरदार भर्त्सना की। इस दौरान जिला विवि कार्य प्रमुख शुभम तिवारी,पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष अनीश गुप्त,तहसील संयोजक नवीन आजाद,महानगर सहमंत्री युगल तिवारी,शिवम मिश्रा, महानगर कला मंच प्रमुख आकांक्षा पांडेय,विकास सिंह,विशाल गुप्ता, हिमांशु पांडे मनीष गौड़ मानस मिश्रा सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एबीवीपी ने फूंका ममता बनर्जी का पुतला
62
previous post