अयोध्या। फैजाबाद पब्लिक स्कूल की पूर्व छात्रा प्रगति चौरसिया का आई0आई0टी0 में एम0टेक0 में जियो फिजिक्स में 199वीं रैंक में प्रवेश हुआ है। प्रगति चैरसिया पर यह कहावत चरितार्थ हुई है कि ’’होनहार बिरवान के होत चीकने पात’’। सत्र 2014-2015 में प्रगति चौरसिया फैजाबाद पब्लिक स्कूल की हेड गर्ल चुनी गईं और उसी वर्ष कक्षा द्वादश की सी0बी0एस0ई0 परीक्षा में विद्यालय में टाॅपर रहीं। नेशनल ग्रेजुएट फिजिक्स परीक्षा (एन0जी0पी0ई0) में स्टेट टाॅपर रही। बनारस हिन्दू विश्वविद्लाय में फाइन आर्ट कंपटीशन और तैराकी में चौथे स्थान पर रहीं। प्रगति के भाई अनुभव चौरसिया भी सत्र 2015-2016 में विद्यालय में टाॅपर रहे। प्रगति के पिता विजय कुमार चौरसिया चौक फैजाबाद में मेवे के व्यवसायी है, माता श्रीमती गीतांजलि चौरसिया गृहिणी हैं। प्रगति चौरसिया ने अपनी कायमाबी का श्रेय फैजाबाद पब्लिक स्कूल की उत्तम शिक्षा एवं कुशल मार्गदर्शन को और अपने माता-पिता को दिया है।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष इकबाल मुस्तफा, प्रबंधिका श्रीमती ज़रीना खान, निदेशक उमर मुस्तफा खान एवं प्रधानाचार्य राजबल्लभ श्रीवास्तव, उप प्रधानाचार्य सुधाकर द्विवेदी, संयोजिका श्रीमती सदफ इकबाल एवं शिक्षकों ने प्रगति चौरसिया को बधाई दिया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना किया।
24