पारिवारिक कलह के चलते चिकित्सक ने की आत्महत्या
अयोध्या। नगर कोतवाली क्षेत्र में एनेस्थीसिया के एक डॉक्टर ने खुद ही अधिक डोज ले ली। ओवरडोज के चलते डॉक्टर की मौत हो गई। जिला अस्पताल पहुंचाया गया तू इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। चर्चा है कि पारिवारिक कलह के चलते चिकित्सक ने आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस ने मौत की वजह जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। बताया गया कि 38 वर्षीय डॉक्टर संतोष तिवारी पुत्र हनुमान प्रसाद मूलरूप से पड़ोसी जनपद अंबेडकर नगर के अहिरौली थाना क्षेत्र स्थित गांव मोहम्मदपुर धामा पट्टी के निवासी थे। वह वर्ष 2017 में जनपद के जिला अस्पताल में बेहोशक अर्थात एनेस्थीसिया चिकित्सक के रूप में तैनात होकर आए थे। हालांकि जिला अस्पताल के ही एक कर्मचारी से विवाद के बाद उन्होंने कुछ माह की नौकरी के बाद ही इस्तीफा दे दिया था। डॉ संतोष तिवारी का विवाह जनपद के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित चांदपुर गांव में हुआ था। वह नगर कोतवाली के रामनगर खोजनपुर इलाके स्थित इन्द्रपुरम कालोनी में निवास कर रहे थे। इधर काफी दिनों से परिवार में अनबन चल रही थी। इसी पारिवारिक कलह के चलते उनकी दो दिन पूर्व ससुराल पक्ष के लोंगों के साथ मारपीट भी हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि पारिवारिक कलह के चलते ही उन्होंने मरीज को बेहोश करने के लिए दी जाने वाले इजेक्शन का ओवरडोज ले लिया। मामले की जानकारी पर उनको 11 बजकर 20 मिनट पर उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया तो ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उनको मृत घोषित कर दिया। नगर कोतवाल नितिश श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जानकारी पर मौत की वजह जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह की बात सामने आई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।