लखनऊ स्थित निजी चिकित्सालय में ली अंतिम सांस
मिल्कीपुर। खण्डासा सीएचसी पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मचारी अरुण तिवारी का आज लखनऊ स्थित एक निजी चिकित्सालय में सुबह निधन हो गया। अरूण तिवारी की कोरोना रिपोर्ट गत 31 अगस्त को पाजटिव आयी थी और पहले घर पर होम कोरंटाइन होने के बाद जब उनकी तबियत बिगड़ी तो उनको लखनऊ स्थित सतीश चन्द्र अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ सोमवार को उनकी मौत हो गई। अरूण तिवारी खण्डासा सीएचसी पर डब्लू एच ओ द्वारा संचालित छयरोग बिभाग में एसटी एलएस के पद पर कार्यरत थे। खण्डासा सीएचसी के साथ मिल्कीपुर सीएचसी का भी बिभागीय प्रभार उनके जिम्मे था। उनके निधन की खबर मिलते ही स्वास्थ्य कर्मचारियों ने खण्डासा सीएचसी पर शोक सभा कर अपने साथी को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की। अरुण तिवारी अमानीगंज विकास खण्ड के खण्डासा गाँव के निवासी थे। उनके घर के भी चार सदस्य कोरोना पाजटिव है। जिनका घर पर ही इलाज चल रहा है। खण्डासा सीएचसी के प्रभारी डॉ संतोष ने बताया कि श्री तिवारी उनके यहाँ काम करते थे और उनके पास मिल्कीपुर सीएचसी का भी प्रभार था। अरुण तिवारी के निधन की सूचना सुबह ग्यारह बजे के लगभग मिली। इस सूचना के बाद परिजनों समेत पूरे खण्डासा गाँव को स्तब्ध कर दिया और लोग अवाक रह गए। अरुण तिवारी बेहद ही मिलनसार और हंसमुख स्वाभाव के धनी थी पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।