अयोध्या। सुबह स्कूल खुलने के समय क्षेत्र के विद्यालयों के आने जाने वाले रास्ते के पास संदिग्ध खड़े हुए और रुके हुए व्यक्तियों से पूछताछ की गई एंटी रोमियो रजिस्टर में व्यक्तियों का नाम पता मोबाइल नंबर नोट किया गया खड़े होने का कारण पूछा गया तथा प्रथम चेतावनी दी गई तथा हिदायत दिया गया की यदि भविष्य में दोबारा इसी स्थान पर मिले तो विधिक कार्यवाही की जाएगी उक्त चेकिंग में महिला थाने की महिला थानाध्यक्ष प्रियंका पांडे व उनकी टीम द्वारा एंटी रोमियो चेकिंग की गई विद्यालय की छात्राओं से भी वार्ता की गई तथा उनसे आने जाने वाले रास्तों पर यदि कोई समस्या होती हो तो बताने को कहा गया ।
एंटी रोमियो के तहत स्कूलों के बाहर खड़े लोगों से की पूछताछ
27