उमेश पाण्डेय अध्यक्ष व राममूर्ति यादव बने मंत्री

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

बार एसोसिएशन बीकापुर का चुनाव हुआ सम्पन्न

बीकापुर। बार एसोसिएशन बीकापुर के आज सम्पन्न हुए वार्षिक चुनाव में उमेश प्रसाद पाण्डेय अध्यक्ष और राममूर्ति यादव मंत्री पद पर निर्वाचित घोषित किये गये। जब कि वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर बृजेश कुमार यादव विजयी घोषित हुए है। बारएसोसिएशन बीकापुर के वार्षिक चुनाव 2019-20 में अध्यक्ष पद के लिए उमेश प्रसाद पाण्डेय, श्याममनोहर पाण्डेय व रामधनी वर्मा सहित कुल 3 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। अध्यक्ष पद के लिए इस त्रिकोणीय मुकाबले में उमेश प्रसाद पाण्डेय ने 59 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी श्याममनोहर पाण्डेय को 21 मतों से पराजित कर अपनी जीत दर्ज की। श्याम मनोहर पाण्डेय को 38 मत तथा तीसरे उम्मीदवार रामधनी वर्मा को 26 मतों से ही संतोष करना पडा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए बृजेश कुमार यादव और वंशीधर शुक्ला के बीच आमने सामने की सीधी लडाई में श्री यादव ने 73 मत प्राप्त कर श्री शुक्ल को 25 मतों से पराजित कर दिया। वंशीधर शुक्ल को 48 मत भी मिल सके। इस पद के लिए दो मतदाताओं नंे नोटा प्रयोग कर दोनो प्रत्याशियों को नकार दिया। इसी तरह मंत्री पद के लिए आमने सामने के चुनाव में राममूर्ति यादव ने 81 मत प्राप्त कर अमरनाथ दूबे को 42 मतों से पराजित कर अपनी जीत दर्ज की। श्री दूबे को मात्र 39 मतों से ही संतोष करना पडा। मंत्री पद पर भी 3 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया। इनके अलावां निर्विरोध निर्वाचित होने वालों कोषाध्यक्ष पद के लिए अरविन्द पाण्डेय, संयुक्त सचिव के दो पदो के लिए रामसजीवन चैरसिया और सतीश चन्द्र श्रीवास्तव, लेखापरीक्षक पद पर अजय कुमार भारती वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद पर श्यामसुन्दर कनौजिया अवधराम यादव व रामबचन पाण्डेय को भी निर्वाचन अधिकारी/अध्यक्ष हरिहरप्रसाद यादव ने एल्डर्स कमेटी की मौजूदगी में निर्वाचित घोषित कर दिया। इसी के साथ ही महीनें भर से चल रही उम्मीदवारों की चुनावी गहमी गहमा भरी रस्साकसी भी समाप्त हो गयी। बारएसोसिएशन के इस चुनाव में कुल 123 अधिवक्ता मतदाता सदस्य है। शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने पर निर्वाचन अधिकारी/अध्यक्ष हरिहरप्रसाद यादव ने सभी अधिवक्ताओं को आभार जताया तथा आज के चुनाव में निर्वाचित हुए उमेश प्रसाद पाण्डेय बृजेश कुमार यादव व राममूर्ति यादव ने एसोसिएशन के सभी मतदाता सदस्य को चुनाव में शांतिपूर्ण सहयोग देने के लिए हृदय से बधाई दी है। शांति और निष्पक्षपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन अधिकारी हरिहरप्रसाद यादव के अलावां चुनाव पर बारीकी से नजर गडाये रखने के लिए एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन सैयद मशूद हुसैन मेम्बर अवधेश प्रताप पाण्डेय प्रमोद कुमार सिंह परशुराम तिवारी चन्द्रभूषण दूबे व कल्याण समिति के चेयरमैन लालमणि पाण्डेय मतदान से लेकर मतगणना/परिणाम घोषित होने तक पूरी तरह डटे रहे। कार्यकारिणी में कनिष्ठ कार्यकारिणी पद के लिए पांच व वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए दो स्थान अभी भी खाली है जो शपथग्रहण के पश्चात विधिक रूप से निर्वाचित होगें

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya