उत्पीड़न से पासी समाज आहत, करेंगे आन्दोलन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। ग्राम सभा मिर्जापुर माफी में युवा पासी एकता मंच के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया कार्यक्रम का संचालन कर रहे सुभाष पासी बबलू ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज पर हो रहे हत्या, बलात्कार उत्तर प्रदेश सरकार को चेताया गया कि आज समाज पर हो रहे अत्याचार नही रोका गया तो पासी समाज एक विशाल जन-आंदोलन करेगा इसके जिम्मेदार केवल उत्तर प्रदेश सरकार होगी।
युवा पासी एकता मंच के जिलाध्यक्ष विकास पासवान जी ने बताया कि विगत कुछ दिन पहले 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल किए जाने पर चर्चा हुई इसमें यह बात हुई कि 17 जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने पर आरक्षण के रूप में 21 प्रतिशत दिया जाता रहा इसमें और 17 जाति को जोड़ देने से यहां हम लोगों का नुकसान है उत्तर प्रदेश सरकार से यह कहना चाहते हैं कि 17 जातियों को जोड़ें है तो हमारे आरक्षण को 45 प्रतिशत किया जाए। संगठन के संरक्षक काशीराम काशी भाई और दीनानाथ पासी जी ने बताया कि विगत 8 माह से जनपद में यह संगठन कार्य कर रहा हैं गरीब बेसहारा जरूरतमंद के लिए हर प्रकार कार्य करता है गरीब बेटियों की शादी में मदद करता है बच्चो की बीमारी पढ़ाई में हरसंभव मदद करता है समाज में किसी भी प्रकार की जरूरतों के लिए युवा एकता मंच निस्वार्थ भाव से कार्य करता है और आगे भी करता रहेगा।
कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे और निरंतर इस संगठन से समाज के लोग जुड़ रहे हैं आज मऊ यदुवंशपुर के राज कमल जी को बीकापुर विधानसभा प्रभारीध्संयोजक , बाबूलाल जी को मिल्कीपुर प्रभारीध्संयोजक, रामकलप रावत को बीकापुर विधानसभा अध्यक्ष, अनीश रावत जी को मसौधा ब्लॉक अध्यक्ष और उनके साथ समस्त भाइयों ने सदस्यता ग्रहण किया।
कार्यक्रम में युवा पासी एकता मंच की महिला मंडल जिलाध्यक्ष बहन मीरा देवी , उपाध्यक्ष आकाश प्रियदर्शी, कोषाध्यक्ष संदीप चैधरी, महासचिव मुकेश रावत, राहुल चैधरी, अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष सबरजीत भारती, फूलचंद गुरुजी, रवि प्रियदर्शी और अन्य समाज के भाई उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya