इस बार दीपोत्सव मे 2 लाख 50 हजार दीपक बिखेरेंगे अयोध्या की छटा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

दीपोत्सव को लेकर डीएम ने की बैठक

अयोध्या। दीपोत्सव 2019 के सफल आयोजन हेतु कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार दीपोत्सव कार्यक्रम मंे डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विद्यालय के सहयोग से 2 लाख 50 हजार दीपक अयोध्या में अपनी छटा बिखेरेंगें। उन्होनें कहा कि अयोध्या के साथ-साथ धार्मिक नगरी अयोध्या के आस-पास के धार्मिक स्थलों को भी दीपक के माध्यम से प्रकाशमय किया जायेगा। उन्होनें बताया कि इसके एक कार्ययोजना बना ली जाये और किस धार्मिक स्थल पर किस विभाग के मेनपावर को लगाया जाना है उसकी रूपरेखा तैयार कर लें, ताकि सम्बन्धित विभाग को अभी से कार्य एवं दायित्व सौंप दिया जाये और वे अभी से तैयारी शुरू कर दें। जिलाधिकारी ने पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिया कि डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विद्यालय व दीया बनाने वाले कुम्हारों से सम्पर्क कर यह आगणन तैयार करा लें कि दीया, तेल, बाती सहित उस पर कितने का व्यय आना है। राम की पैड़ी पर भगवान राम के जीवन के विभिन्न प्रंसगों पर आधारित वाटर शू (फाउण्टेन शू) का भी आयोजन होना है, उन्होनें सिचांई विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि दीपोत्सव कार्यक्रम के 15 दिन पूर्व राम की पैड़ी में स्वच्छ जल प्रवाह की समुचित व्यवस्था करा ली जाये। भगवान राम व माता सीता के स्वरूप का हैलीकाॅपटर से आगमन होगा, तद्पश्चात रामकथा पार्क में प्रतीकात्मक राज्याभिषेक तथा राज्याभिषेक के समय हैलीकाॅपटर से पुष्पऊर्षा भी किया जाना है। इसकी सभी तैयारियां क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी लोक निर्माण विभाग व अपर जिलाधिकारी नगर सम्पूर्ण तैयारी कर लें और समय पर जो कार्य पूर्ण हो गया हो यह आगणन हो उससे मुझे भी अवगत करायें। दीपोत्सव कार्यक्रम में माँ सरयू की आरती भी पूर्व की भांति होगी, साथ ही रामकथा पार्क में अन्तर्राष्ट्रीय रामलीलाओं के मंचन का आनन्द स्थानीय जनता उठा सकेगी।
बैठक में जिलाधिकारी ने उप सूचना निदेशक डा0 मुरलीधर सिंह ने कहा कि दीपोत्सव कार्यक्रम में कामता प्रसाद सुन्दर लाल साकेत महाविद्यालय से सजीव झांकिया निकाली जायेगीं इसके लिये सूचना निदेशक के माध्यम से संस्था को नामित कराने के साथ बिना डाले वाले ट्रको के किराये व डीजल आदि का आगणन सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी से कराकर आने वाले व्यय का प्रस्ताव बनाकर मेरी तरफ से सूचना निदेशक को भेजवा दें ताकि समय से बजट प्राप्त हो जाये। उन्होंने कहा कि दीपोत्सव कार्यक्रम में दिल्ली सहित राज्य स्तर से पत्रकारों तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया अयोध्या कवरेज हेतु आती है इसके लिये समन्वय बनाया जाये और सूचना निदेशालयों से वार्ता कर लिया जाये।
उन्होनें कहा कि दीपोत्सव कार्यक्रम को और भव्य बनाने के लिये हर प्रयास किये जायेंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनन्द, अपर जिलाधिकारी नगर वैभव शर्मा सहित दीपोत्सव कार्यक्रम से जुड़े सभी विभागों अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े  अयोध्या निवासियों को आवागमन में मिलेगी छूट

माटीकला के परम्परागत कारीगरों हेतु सुनहरा अवसर

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा मिट्टी का कार्य करने वाले (कुम्हारी) करीगरों एवं शिल्पियों के व्यवसाय में वृद्धि करने उनकी सामाजिक सुरक्षा आर्थिक सुदृढ़ता एवं तकनीकी विकास को बढ़ावा देने व अधिकाधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण से प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, के माध्यम से माटी कला टूल्स किट योजना के अन्तर्गत माटी शिल्पकला के उद्यमियों/शिल्पियों में समन्वित विकास हेतु पावर चालित चाक (पट्टी-व्हील्स) के अन्तर्गत 10 शिल्पियों को लाभान्वित किया जाना है। इसी प्रकार माटीकला शिल्पियों को उनके गाँवों में रोजगार के दृष्टि से मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के अन्तर्गत रू0 10.00 लाख तक का ऋण बैंक से वित्तपोषित कराया जाना है। जिसमें उद्यमी को स्वयं का 5ः अशंदान शेष 95ः बैंक ऋण होगा तथा प्रोजेक्ट का 25ः अनुदान भी पूँजीगत ऋण पर देय होगा।
जनपद में 02 माटीकला सरकारी समितियों का गठन/पंजीकरण का भी लक्ष्य है, जिसमें समितियों को रू0 12.50 लाख के प्रोजेक्ट पर 80ः अर्थात रू0 10.00 लाख के उपकरण एवं आवश्यक संसाधन व्यवस्थित कर बनाय गये काॅमन फैसेल्टि सेन्टर लाभार्थियों को अपनी व्यवसायिक गतिविधियों को संचालित करने के लिए उपकरण अनुमन्य होगें। काॅमन फैसेलिटी सेन्टर स्थापित करने के लिए समिति की स्वयं/पट्टे/साझेदारी के न्यूनतम् 2500 वर्ग फुट के भूखण्ड पर 1000 वर्ग फुट तक के सामूहिक टीनशेड का निर्माण करवाना व पावर एवं जल सप्लाई का प्रबन्ध करना, मिट्टी के बर्तनों की बिक्री हेतु सामुदायिक विपणन केन्द्र संचालित करना, प्रशिक्षण एवं नवीनत्म तकनीक का प्रदर्शन, तकनीकी संस्थाओं में समन्वय आदि करना होगा। समिति के स्थापना हेतु समिति का स्वयं का अशंदान रू0 2.50 लाख वहन करना होगा जो प्रोजेक्ट का 20ः होगा। इच्छुक शिल्पियों माटीकला कामगारों से अपेक्षा है, कि जिनकी उम्र 18 से 55 वर्ष तक हो तथा माटीकला कार्य की जानकारी हो अपना आवेदन पत्र जिसमें नाम, पिता का नाम, पूरा पता, मोबाइल नंम्वर, जाति प्रमाण पत्र, पट्टे का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव आदि प्रोजेक्ट रिपोर्ट के साथ पासपोर्ट साइज की दो फोटो सहित अपना आवेदन दिनांक 25 जुलाई 2019 तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, 403- सत्यवती सदन, निकट- देवकाली मंदिर, बेनीगंज रोड़, अयोध्या में स्वयं अथवा पंजीकृत डाक से जमा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये वरिष्ठ प्रबन्धक, परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी/जिला ग्रामोद्योग अधिकारी आर0एस0 श्रीवास्तव से सम्पर्क कर सकते है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya