अयोध्या। इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2020 व पूर्वांचल विद्युत् वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों जूनियर इंजीनियरों व अभियंताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। विद्युत् कर्मचारी सँयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों पंकज तिवारी,डीसी दीक्षित अभय चौबे एसपी सिंह रोहित सिंह,मनोज गुप्ता , प्रवीण त्रिपाठी ,लालचंद वर्मा,रमन श्रीवास्तव, ओपी रावत,हेमंत यादव,बबलू सिंह ,रघुवंश मिश्रा,शुशील मौर्य ने कहा कि यदि इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2020 को संसद में पारित कराने और पूर्वांचल विद्युत् वितरण निगम के निजीकरण की एकतरफा कोशिश हुई तो सीधी कार्यवाही की जाएगी जिसकी सारी जिम्मेदारी केंद्र व् राज्य सरकार की होगी। कर्मचारियों बताया कि उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजी करण के प्रस्ताव से बिजली कर्मियों में भारी गुस्सा है । केंद्र सरकार के दबाव में चल रहे निजी करण के क्रियाकलापों से बिजली कर्मियों और अभियंताओं में आक्रोश व्याप्त है।
28