अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के इग्नू अध्ययन केन्द्र अयोध्या में इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डाॅ0 कीर्ति विक्रम सिंह ने एक बैठक में बताया कि इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने योग में सर्टिफिकेट कोर्स की शुरूआत की है। इस कोर्स में उन विद्यार्थिंयों के लिए सुनहरा अवसर है जो योग एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है। डाॅ0 सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में वे सभी व्यक्ति नामांकन करा सकते है जिन्होंने इण्टरमीडिएड की परीक्षा उत्तीर्ण की है।
बैठक में विश्वविद्यालय इग्नू अध्ययन केन्द्र के समन्वयक प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि योग में सर्टिफिकेट कोर्स की अवधि 06 माह है, जिसे अधिकतम दो वर्षों में पूर्ण किया जा सकता है। इस अध्ययन केन्द्र पर सत्र-2019 से योग सर्टिफिकेट कोर्स कार्यक्रम नामांकन के लिए उपलब्ध है। विद्यार्थिंयों के लिए प्रवेश अंतिम तिथि 15 जुलाई, 2019 तक निर्धारित है। इस केन्द्र द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए प्रमाण-पत्र, डिप्लोमा एवं स्नातक स्तर के कार्यक्रम निःशुल्क उपलब्ध कराये जा रहे है।
एमपीएड शारीरिक दक्षता परीक्षण में शामिल हुए 185 अभ्यर्थी
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान संस्थान के खेल मैदान में एम0पी0एड0 प्रवेश-2019 की शारीरिक दक्षता परीक्षण में कुल 185 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। इस शारीरिक दक्षता परीक्षण में अभ्यर्थिंयों का ऑफर फिटनेस टेस्ट एवं कौशल परीक्षण हुआ। शारीरिक दक्षता परीक्षण को आंतरिक एवं बाह्य परीक्षकों ने संपन्न कराया। शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो0 एम0पी0 सिंह ने बताया कि कल दिनांक 6 जुलाई 2019 को प्रातः 6ः00 बजे से बी0पी0एड0 पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अभ्यर्थिंयों का शारीरिक दक्षता परीक्षण लिया जायेगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने शारीरिक दक्षता परीक्षण का निरीक्षण एवं व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।