मर्चेन्ट IPPB खाते से दुकानदारों को लाभ, ग्राहको से ले सकेंगे भुगतान, पोस्टमैन देता है घर बैठे पैसा जमा निकासी की सुविधा
अयोध्या। मवई ब्लाक के सैमसी, सैदपुर, रामपुर जनक तथा नरौली शाखा डाकघर के गांव में डाक निरीक्षक सिंकू रावत की अध्यक्षता में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाता को खोलने के लिए डोर टू डोर अभियान चलाया गया। जिसमें मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर जे बी दुर्गापाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक विश्व का पहला ऐसा बैंक है जो घर बैठे जमा निकासी की सुविधा देता है इसीलिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक “आपका बैंक आपके द्वार” सेवा पर कार्य करता है । साथ ही बताया कि अब भारत सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक से सरकारी सभी सब्सिडी दे रही है इसी खाते से विधवा पेंशन, वृद्धा पेश, दिव्यांग पेंशन, छात्रवृत्ति, गैस सब्सिडी, राशन सब्सिडी, आदि मिलेगा । दूसरी ओर उन्होंने दुकानदारों को आईपीपीबी का लाभ बताते हुए कहा कि वह मर्चेन्ट एकाउन्ट खुलवाकर ग्राहकों से खरीददारी का भुगतान ले सकते हैं इसके लिए उन्हें किसी भी स्वाइप मशीन की आवश्यकता नहीं होगी । । इस दौरान मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस सप्ताह स्पेशल अभियान चलाकर प्रधान डाकघर सहित फैजाबाद अम्बेडकरनगर के सभी डाकघरों में अधिक से अधिक खाते को खोलने का लक्ष्य है । इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक अपने ग्राहक को घर बैठे एटीएम सुविधा देता है इस दौरानअनुज यादव डाक सर्वेक्षक अम्बिका दुबे, पवन गुप्ता शाखा डाकपाल कालीदीन, जमुना प्रसाद मौर्या , जियादुद्दीन, सहित सैकड़ों जनता मौजूद रहे।