ग्रामीण डाक जीवन बीमा भाग दौड़ के जीवन मे साबित होगा सुरक्षा कवच
अयोध्या। बृहस्पतिवार को मण्डलीय कार्यालय के चैम्बर में मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर जे बी दुर्गापाल की अध्यक्षता में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि योजना को गति देने के उद्देश्य से सहायक अधीक्षक, निरीक्षक, मुख्य विपणन अधिकारी तथा डाक सर्वेक्षकों के साथ बैठक आयोजित किया । जिसमें मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर जे बी दुर्गापाल ने कहा कि भारत सरकार व प्रदेश सरकार इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक से सरकारी सब्सिडी देने पर विचार कर रही है इसी खाते से गैस सब्सिडी, राशन सब्सिडी, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, छात्रवृत्ति आदि मिलेगा । दूसरी ओर उन्होंने दुकानदारों को आईपीपीबी का लाभ बताते हुए कहा कि वह मर्चेन्ट एकाउन्ट खुलवाकर ग्राहकों से खरीददारी का भुगतान ले सकते हैं इसके लिए उन्हें किसी भी स्वाइप मशीन की आवश्यकता नहीं होगी । दूसरी तरफ ग्रामीण डाक जीवन बीमा की खूबियां बताते हुए कहा कि किसान और गरीबों के परिवार के लिए संजीविनी साबित होगा जिसमे छोटी छोटी रकम जमा करके जीवन को सुरक्षा कवच की डोर में बांधा जा सकता है । साथ ही यह भी बताया कि डाकघर में बिचैलियों का स्थान नही होने के कारण एल आई सी व किसी भी बीमा कम्पनियो से ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना में कम किस्त व् अधिक भुगतान दिया जाता । साथ ही श्री दुर्गापाल ने सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में बताया कि इससे बेटियों के सपनो को पंख लगेगा । पहले यह खाता 1000 से खोला जाता था जिसकी लोकप्रियता को सरकार संज्ञान लेते हुए अब 250 रुपये खोले जाने के लिए सुकन्याओं को उपहार दिया । इस दौरान सहायक अधीक्षक आर के यादव, ए के सिंह, डाक निरीक्षक रोहित कुमार, शोभनाथ यादव, सोनेलाल, अल्का गौड़, मनोज कुमार, डाक सर्वेक्षक घनश्याम, अम्बिका यादव, जय प्रकाश सिंह, आदि दर्जनों उपस्थित रहे ।