आर्यावर्त बैंक शाखा प्रबंधक ने थाने को भेंट किया वाटर डिस्पेंसर मशीन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

रूदौली । मवई थाना पर शीतल पेयजल की समस्या के मद्देनजर क्षेत्र की अग्रणी बैंक आर्यावर्त के नेवरा शाखा प्रबंधक ने वाटर डिस्पेंसर मसीन बुधवार को भेंट किया और जनता के लिए समर्पित किया।
आर्यावर्त बैंक के नेवरा ब्रांच के प्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मवई थाना पर शीतल पेयजल की समस्या की जानकारी मिली जिसके बाद यहाँ वाटर डिस्पेंसर मसीन लगाने की योजना बनाई गई।जिसके बाद बुधवार को मवई थाना पर पहुच कर मसीन थानाध्यक्ष मवई विनोद कुमार को भेंट किया गया है।उन्होंने बताया कि इस मसीन द्वारा ठंडा,गरम और नार्मल तीनो प्रकार का पानी मिल सकेगा।जिससे थाने पर आने वाले फरियादियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव नही पड़ेगा।मवई थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि बताया कि थाने पर ठंडे पानी के लिए अभी बाहर से बॉटल खरीदना पड़ता था लेकिन इधर एक माह से पानी सप्लाई करने वाली कम्पनी ने पानी देना बंद कर दिया जिसकी वजह से थाने के स्टॉफ सहित आने वाले वाले फरियादियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।उन्होंने बैंक के शाखा प्रबंधक की इस नेक कार्य के लिए सराहना किया है।इस मौके पर ग्राम प्रधान रामपुर जनक राजेश कुमार,सरवन कुमार,संदीप कुमार, अनूप सिंह,सतीश कुमार, भालचंद्र, विनय सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

नाबालिग बालिका के अपहरण का आरोप

रूदौली। मवई थाना क्षेत्र के सैदपुर चैकी अंतर्गत भरतपुर मजरे सैमसी गांव निवासी एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उसकी 13 वर्षीय बालिका को पड़ोस के गांव बिहारा निवासी युवक सूरजभान पुत्र संतलाल जबरिया उठा ले गए है।पीड़ित का कहना है कि जब उन्होंने इस बारे में सूरजभान के मोबाइल पर बात किया तो उन्होंने बताया कि तुम्हरी बेटी को नौकरी दिलाने के लिए अम्बाला शहर लेकर आए है जब नौकरी मिल जाएगी तो वापस आ जाएगी।पीड़ित ने बताया कि जब उन लोगो ने पुत्री से बात कराने के लिए कहा तो मना कर दिया।पीड़ित ने अपनी पुत्री के जान को खतरा बताते हुए सैदपुर चैकी में प्रार्थना पत्र दिया है।सैदपुर चैकी प्रभारी जय किशोर अवस्थी ने बताया कि प्रकरण की जानकारी मिली है मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya