गोसाईगंज। कोतवाली क्षेत्र के चंद्रदीप रोड पर शाम 6 बजे दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में चार लोग घायल हो गए। घायलों को गोसाईगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दो को रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली गोसाईगंज के चंद्रदीप बालापैकोली रोड पर जोरदार टक्कर होने से प्रदीप पुत्र मनीराम 32 वर्ष निवासी मीरनपुर थाना अहरौली जिसका बाया पैर टूट गया परवेश कुमार पुत्र विश्वनाथ 50 वर्ष दाहिना पैर टूट गया मंगरु राम पुत्र रामखेलावन 65 वर्ष कुर्मी डीहा थाना अहरौली सिर में चोट लगी है। दिनेश कुमार पुत्र राम भवन उम्र 28 वर्ष पीट व पैर में चोट लगा है। सभी घायल अहरौली थाना क्षेत्र
अम्बेडकरनगर के निवासी है। यह सब बाइक पर बैठा कर दो लोग गोसाईगंज बाजार दो लोग अपने घर की तरफ जा रहे थे। तेज रफ्तार से अपने-अपने बाइक से जा रहे थे जो दुर्घटना का कारण बना। दोनों ही उससे बचने के चक्कर में असंतुलित होकर आपस में जा भिड़े। दो युवकों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनका प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया गया।
3