अयोध्या।जनपद की खण्डासा थाना पुलिस ने जहरीली शराब के निर्माण और बिक्री के आरोप में दो को गिरफ्तार किया है।सभी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करवा चालान किया है। क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर जय प्रकाश सिंह ने बताया कि खण्डासा थाना पुलिस ने मोहम्मदपुर डबल नहर के किनारे से धर्मराज निवासी परसन पुरवा कोतवाली रुदौली व गोबिंद निवासी लोहिया पुल थाना रौनाही को 60 लीटर निर्मित शराब,25 किलो यूरिया खाद और शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया है। पहले भी इन दोनों अभियुक्तों पर खण्डासा थाने में अवैध शराब बनाने और बेचने का मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।
54
previous post