अयोध्या। क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान डाभासेमर में तीन दिवसीय आपदा प्रबंधन क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण शिविर लेखपालों के लिए आयोजित किया गया। प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन संस्थान के आचार्य पंकज श्रीवास्तव व समापन जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने किया। संकाय कार्यक्रम के तहत वार्ताएं की गयी। सीडीाआरएफ द्वारा खोज व बचाव, सिविल डिफेंस द्वारा हैंड आन ट्रेनिंग और माकड्रिल किया गया। अग्निशमन अधिकारी राजकिशोर ने अग्नि आपदा प्रबंधन पर प्रकाश डाला। उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर डी.के. शर्मा, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक व चिकित्सा अधिकारी डाॅ. देव ने भी विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम प्रभारी प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी डा. एस.के. पाण्डेय ने संचालन किया। प्रशिक्षणार्थियों को क्षेत्र भ्रमण भी कराया गया तथा प्रतिभागियों ने आपदा प्रबंधन योजना बनाकर प्रस्तुतीकरण किया। संस्थान के डा. निसार अहमद, मोन सिंह, प्रेम कुमार वार्मा सहयोगियों में रहे। प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में मिल्कीपुर के 30 लेखपाल शामिल थे। जिलाधिकारी ने आपदा प्रभावित को मानवीय आधार पर सहायता करने पर प्रकाश डाला। सभी प्रतिभागी लेखपालों को अन्त में प्रमाण पत्र भी दिया गया।
आपदा प्रबंधन व क्षमता संवर्धन विषयक हुआ प्रशिक्षण
49
previous post