सपना फाउंडेशन के प्रोजेक्ट समर्थ में आपदा से बचने के सिखाये गुर
अयोध्या। आपदा प्रबंधन का ज्ञान सभी विद्यार्थियों के लिए आवश्यक है, जिसकी सहायता से किसी भी आपदा में जान माल की क्षति बचाई जा सकती है। उक्त विचार यश विद्या मंदिर में आपदा प्रबंधन के कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम के समापन के मौके पर प्रधानाचार्या सरिता त्रिपाठी ने व्यक्त किए । सोशल एक्शन फॉर प्रोग्रेसिव नेशन फाउंडेशन (सपना फाउंडेशन) द्वारा चलाए जा रहे प्रोजेक्ट ष् समर्थ ष् के अंतर्गत विद्यालय के 400 विद्यार्थियों और 15 विद्यालय स्टाफ को आपदा प्रबंधन का विस्तृत प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर महेंद्र सिंह, बृजेंद्र कुमार कुमार दुबे, अनूप मल्होत्रा, विशाल पांडेय द्वारा प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में आपदा की परिभाषा, आपदाओं के प्रकार एवं उनसे बचाव के उपायों पर चर्चा की गई, वहीं आपदा प्रभावित लोगों को प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त आग से घिरी बहुमंजिला इमारत में बच्चों को रस्सी के माध्यम से नीचे उतारने की मॉक ड्रिल का अभ्यास भी कराया गया। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य गिरीश चन्द्र वैश्य ने सपना फाउंडेशन के सभी मास्टर ट्रेनर्स को पौधे भेंटकर उनका अभिनंदन किया । इस मौके पर एनआईआईटी फाउंडेशन के अभिजीत खरे ,अध्यापक प्रसून श्रीवास्तव ,आर.एम.मौर्य,वंदना पांडेय,नीतू श्रीवास्तव एवं विद्यालय स्टाफ के सदस्य आदि मौजूद रहे।