रूदौली। तहसील रुदौली के भेलसर गांव में सोमवार की सुबह लगभग 9.30 बजे विद्युत शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने तीन परिवारों की गृहस्थी जलाकर राख कर डाली । परिवारों के सदस्यों के तन पर बचे कपड़े के सिवाय घर पर कुछ भी नहीं बचा ग्रामीणों के सहयोग से आग पर तो काबू पा लिया गया लेकिन तीनों परिवारों के सामने खाने पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है ।जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के भेलसर गांव के बाहर रह रहे गुरचरण पुत्र बद्री के घर के ऊपर से 11000 कि लाइन गुजरती है। सोमवार की सुबह लगभग 9रू30 बजे तेज हवाओं के चलते ग्यारह हजार की लाइन स्पार्क करने लगी और विद्युत तारों से चिंगारी निकलने लगी ।तारो से निकली चिंगारी गुरुचरण के छप्पर में जा गिरी ।चिंगारी ने हवा का रुख पाकर विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे गुरुचरण का मकान जलने लगा। देखते देखते बगल में ही मकान बनाकर रह रहे गुरचरण के दोनों पुत्र मनीराम वह राजू के घर भी चपेट में आ गए जब तक ग्रामीण दौड़ते तब तक पूरे परिवारों की पूरी ग्रहस्थी जलकर राख हो गई जिसमें अनाज ,जेवरात ,जरूरी कागजात सहित पम्पिंग सेट इंजन भी शामिल है ।वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद अनीस ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों से मांग की है कि आबादी क्षेत्र में जो भी 11000 की लाइन हैं। उनको तत्काल हटवाया जाए। जिससे विद्युत खतरे से आम जनमानस सुरक्षित महसूस कर सकें।
आग से तीन घरों की गृहस्थी जलकर राख
8
previous post