अयोध्या। शराब की लत के चलते एक युवक ने अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा लिया। गम्भीर जली हुई अवस्था में परिवारीजनों ने युवक को लाकर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
कैंट थाना क्षेत्र के मोहल्ला बेगमगंज गढ़ैया निवासी युवक राहुल यादव जो शराब पीकर घर आया और पूरी तरह नशा न होने के कारण अपनी पत्नी से शराब पीने के लिए पैंसा मांगने लगा पत्नी ने जब पैंसा देने से इनकार कर दिया तो आपा खोते हुए युवक ने घर में रखा मिट्टी का तेल अपने बदन में डाला और आग लगा ली। युवक को जलता देख घर के और आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गयी किसी तरह आग बुझाया गया परन्तु तबतक युवक राहुल काफी जल गया था। राहुल को तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां उसका उपचार शुरू हुआ 90 फीसदी से अधिक जल जाने के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
आग लगाकर युवक ने की आत्महत्या
7
previous post