पीड़ित परिवारों को विधायक रामचन्द्र यादव ने दी राहत सामग्री
रूदौली। तहसील क्षेत्र के नइया मऊ मजरे सैदपुर गांव में सोमवार को सुबह गैस सिलेंडर के पाइप फटने से आग लग गई। घटना में 4 परिवारों के छप्पर युक्त मकान जलकर राख में तब्दील हो गए। गनीमत तो यह रही कि कोई जनहानि नही हुई।बताया जाता है कि फूलचंद रामप्यारे ,त्रिमोहन के परिवार के लोग खेतों में काम करने गए थे। इसी बीच पड़ोसी लल्लू राम के यहां खाना बनाते वक्त गैस के पाइप फटने से आग लग गई।देखते है आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।इसी बीच गैस सिलेंडर भी विस्फोट कर दूर गिरा।तेज हवा से आग की लपटें फैल गई और पल भर में चारों मकान जलकर खाक हो गए। घटना की जानकारी होते ही रुदौली विधायक रामचंद्र यादव नइया मऊ गांव पहुंचकर गरीब परिवारों को ढांढस बंधाते हुए जल्द से जल्द तहसील प्रशासन से सहायता व प्रत्येक अग्निपीडित परिवार को मुख्यमंत्री आवास दिलाये जाने का आश्वासन दिया ।इस दौरान विधायक ने अग्निपीड़ितों को राहत सामग्री भी बांटी।उंन्होने प्रत्येक अग्निपीड़ित परिवार को आटा, दाल ,चावल आलू, तेल ,मसाला तथा बर्तन, कपड़े व कंबल आदि वितरित किए। इस मौके पर भाजपा नेता जी शीतला प्रसाद उर्फ करिया शुक्ला, भाई लाल यादव, बैद्यनाथ ,जंग बहादुर आदि उपस्थित रहे।