अयोध्या। आओ प्यारे बच्चों हम स्कूल चले स्कूल चले, शिक्षा एक सीढ़ी है जिससे चलती है कई पीढी है। उक्त वाक्य सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत राजकीय इण्टर कालेज से निकली एतिहासिक रैली में शामिल हर बच्चों के जुबंा पर थी। परिषदीय, जूनियर हाईस्कूल तथा इण्टर के सभी स्कूलों के छात्र-छात्राएं शामिल थी। मदरसों के बच्चों ने भी रैली में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कहा कि जब सभी शिक्षित होगें तभी प्रदेश का विकास होगा और भारत विश्व में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करेगा। उन्होनंे कहा कि जिस देश की शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होती है वहां हर क्षेत्र का विकास होता है वहां के लोगो का जीवन स्तर ऊचां होता है। शिक्षा क्षेत्र मे लगे सभी शिक्षक अधिकारी एवं कर्मचारियों का अलग ऊचां स्थान होता है जिसकी बराबरी कोई नहीं कर सकता और इस पवित्र ऊंचे स्थान का मान सभी शिक्षकों को बनाये रखना चाहिए। आपके ऊपर शिक्षक के रूप में जो दायित्व है वह जीवन पर्यन्त है।
ऐतिहासिक रैली राजकीय इण्टर कालेज से निकलकर महिला चिकित्सालय, जिला चिकित्सालय, रिकाबगंज हनुमानगढ़ी, पुलिस लाइन, पुष्पराज चैराहा होते हुए राजकीय इण्टर कालेज में समाप्त हुई। रैली में महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, भाजपा के जिला अध्यक्ष अवधेश पाण्डेय उर्फ बादल, बीएसए श्रीमती अमिता सिंह, नगर शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता सहित सोहावल, पूरा, मसौधा, के खण्ड शिक्षाधिकारी डायट के प्राचार्य सहित बड़ी संख्या में अध्यापक, छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारी शामिल थे।
आओ प्यारे बच्चों हम स्कूल चलें निकाली रैली
9
previous post