छात्रवृति लिए जीआईसी में इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का कैम्प
अयोध्या। राजकीय इन्टर कालेज में तीन दिवसीय इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के कैम्प का समापन अवसर पर मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर ने बताया कि इण्डिया पोस्ट बैंक के माध्यम से अब छात्र भी अपनी छात्रवृत्ति से पा सकेंगे द्य उन्होंने कहा कि छात्र जीवन के व्यस्त पढाई समय को सवारने के लिए इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने घर बैठे पैसा जमा निकासी करने जैसी सुविधा की सौगात दिया है इससे छात्रों को किसी बैंक के चक्कर लगाने तथा सडक पर दौड़ने की जरूरत नही है अब उन्हें डाकिया घर बैठे ही यह सुविधा देगा और उन्हें भविष्य में किसी भी नौकरी के लिए फीस आनलाइन, मोबाइल रिचार्ज आदि सुविधा का आनन्द घर बैठे पा सकेंगे द्य इस दौरान फैजाबाद राजकीय इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य गोविन्द राम ने कहा कि इस इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की सुविधा से छात्र दौडभाग से बचते हुए अपनी पढाई के साथ साथ बैंक के लेनदेन का भी आनन्द ले सकेंगे द्य इस दौरान सैकड़ो छात्रों ने इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के छात्रवृति वाले खाते खुलवाये मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि 19 जुलाई से राजकीय बालिका इन्टर कालेज में इण्डिया पोस्ट बैंक का छात्रवृति कैम्प लगाया जायेगा इसके लिए छात्राओं से मोबाइल के साथ अपना आधार कार्ड लाने की अपील किया है द्य इस दौरान बैंक के प्रबन्धक वैभव सिंह, निशान्त त्रिपाठी, वीरेन्द्र मिश्रा, अभय सिंह, प्रवेश यादव मौजूद रहे।